BKU Khabarwala 24 News Hapur : भकियू (टिकैत) की कैम्प कार्यालय पर हुई मासिक पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याएं उठाकर तहसील गढ़मुक्तेश्वर का घेराव अनिश्चित कालीन धरना शुरू हुआ।
यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित कैम्प कार्यालय पर भाकियू (टिकैत) की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया । पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि आज किसी भी तरह का ज्ञापन नही दिया जाएगा । आज सिर्फ पूर्व में दिए गए ज्ञापनों का निस्तारण कराया जाएगा और वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आदेश अनुसार 17 सितंबर को लखनऊ चलना है । जिसकी सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी और सदस्य बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए तैयारी में जुटे और 18 सितंबर को लखनऊ पहुंच कर राकेश टिकैत को सुना जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को बकाया गन्ना भुगतान भी नही किया जा रहा है जिसमें सिंभावली शुगर मिल द्वारा दिवालिया घोषित का ड्रामा कर अपना पल्ला झाड़ रहा है ताकि किसानों को गन्ना भुगतान न करना पड़ेगा । वहीं सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में भी एक राशन डीलर द्वारा ग्राम पंचायत सैक्रेटरी की फर्जी मोहर लगाकर गरीब पात्र लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए है। जिसके लिए कार्रवाई की मांग की गई है । इन सभी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना चलता रहेगा।
तहसील अध्यक्ष हापुड़ नवीन त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जो भी किसानों के हित की बात कही थी कोई भी पूरा नही किया गया है। तहसील गढ़मुक्तेश्वर अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी ने कहा कि तहसील स्तर पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा किसानों की कोई भी समस्या हल नही हो रही। जिस कारण परेशान किसान दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे है। जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद ने कहा कि बिजली विभाग जमकर अपनी मनमानी कर रहा है जिन किसानों के बिल गलत आ रहे है उनके भी कनेक्शन काटे जा रहे है ।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, जिला प्रवक्ता कुवंर खुशनुद, तहसील गढ़मुक्तेश्वर अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, हुसैन कमेटी अध्यक्ष बक्सर अफसर अंसारी, अनिसु अंसारी, इलियास अंसारी,मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, बिल्लू त्यागी आदि मौजूद थे।