Friday, February 7, 2025

दहेज में नहीं मिली ब्रेजा तो शादी से किया इंकार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : दहेज लोभियों ने दहेज में ब्रेजा गाड़ी न दिए जाने पर शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा सिहानी निवासी नजाकत ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री रुबीना की शादी ग्राम नाहली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के रहने वाले मौ. सलीम से तय की थी। सगाई में उन्होंने 1,51,000 /- रुपये नकद, सालीम को दो तौले की चैन, एक तौले की दो अंगुठियां, सास व ससुर को एक तौले के झुमके सोने और एक अंगूठी लड़के की सोने की और एक लौंग तथा चांदी के 32 तौले की पाजेब, हथफूल और गले का हार कुल 44 तौले चांदी के आभूषण दिये थे । तथा जो 35 लोग सगाई में आए थे उन्हें 2100-2100 रुपये व एक-एक कम्बल दिया था । 35 जोडे कपड़े अलग से दिये थे।

ब्रेजा गाड़ी की मांग का आरोप

बताया गया कि सगाई के बाद उसे 50 हजार रुपये नकद गाडी के नामे से बुकिंग के लिए दिए थे। बाद में उसने 4 लाख रुपये नकद गाड़ी (कार) लाने के लिए उससे लिए। 3-4 दिन के बाद फिर लड़के वालो ने कहा कि हमें 6,50,000/- रुपयें दहेज में एडवास दो हमें ब्रेजा गाड़ी लेनी है । इस पर उसने लाचारी जताई तो लड़का सालिम व बड़ा भाई साजिद व बहन शना व लड़के का चाचा इस्लाम ने एक राय होकर कहा कि ब्रेजा तो देनी ही पडेगी । इस पर प्रार्थी ने सालिम आदि से कहा कि तुम हमारे गांव बडौदा सिहानी आ जाओ कि हम गांव में बैठकर बात करेगे।

बात न बनने पर रिश्ता तोड़ा

इस पर सालीम ने कहा कि हम 3-4 दिन बाद बड़ौदा आ रहे हैं । 15-1-2023 को सुबह 11.00 बजे साजिद पुत्र जुल्फेकार, जुल्फेकार पुत्र नामालुम व सालीम की मां गुल्लो, बहन शना व चाचा इस्लाम ने कहा कि नजाकत अगर तुझे अपनी लड़की की शादी मेरे भतीजे सालिम से करनी है तो तुझे ब्रेजा गाड़ी तो देनी ही पडे़गी । उसने कहा कि उसकी इतनी हैसियत नहीं है, लेकिन वह नहीं माने। उन्हें बताया कि अभी सगाई का कर्जा ही नहीं उतरा है। इतना कहते ही सारे लोग आग बबूला हो गये और इन सारे लोगो ने शादी से इंकार कर दिया और उसके साथ गाली गलौच करते हुये मारपीट पर उतारु हो गये। शोर शराबा होने पर मेरे ही मौहल्ले के इमरान व हामिद आदि मौहल्ले के बहुत से लोग आ गए। जिन्होंने उसे उन लोगो से बचाया वरना ये लोग मुझे जान से मार देते। आरोप है कि आरपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में सलीम, साजिद, शना, गुल्लों, जुल्फकार, इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles