Khabarwala 24 News Brajghat (Hapur)(विशाल शर्मा): Brajghat News यूपी के जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी ब्रजघाट स्थित पुराने शमशान घाट के समीप गंगा में कुछ लोगो द्वारा जाल डालकर विदेशी पक्षी समेत मछली पकड़ने का प्रयास किया गया। इसी बीच वन विभाग की टीम नाव से गश्त कर रही थी।
वन विभाग की टीम को अपनी तरफ आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने एक जाल,और एक ट्यूब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला (Brajghat News)
सर्द मौसम में साइबेरियन पक्षी गंगा के टापू पर दो महीने तक विचरण करते हैं।जबकि गंगा से मछली पकड़ने वाले लोग इनका भी शिकार करने से बाज नहीं आते है। ब्रजघाट स्थित पुराने श्मशान के समीन गंगा में कुछ लोगों ने जाल डालकर विदेशी पक्षी और मछलियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग की टीम ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर लोक भारती पर्यावरण विद् भारत भूषण गर्ग ने वन विभाग की टीम के साथ निरक्षण किया। वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई (Brajghat News)
वन क्षेत्र अधिकारी करण सिंह ने बताया प्रवासी पक्षी का संरक्षण हर हाल में किया जाएगा साथ ही इस तरह का कृतज्ञ करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द ही उनके बारे में पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।