Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur) : Brijghat तीर्थ नगरी ब्रजघाट को ड्राई जोन घोषित किया हुआ है,और यहां पर शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है, तीर्थ नगरी में तीन किलोमीटर के क्षेत्र में शराब की बिक्री न हो इसको लेकर आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है और अभियान चला रहा है। ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले को लेकर अफसर गंभीर हैं, ताकि अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो।
कच्ची शराब बरामद :
तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कच्ची शराब मिलने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी विभाग ने ब्रजघाट क्षेत्र में प्रसाद की दुकान एवं किराना की दुकानों सहित खादर क्षेत्र के नयाबास बख्तावरपुर में छापेमारी कर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद व 100 ग्राम चरस बरामद की है।
क्या कहते हैं आबकारी विभाग के अफसर :
आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नयाबास बख्तावरपुर में महिला सुखी के घर से तलाशी के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब व 100 ग्राम चरस बरामद की है, जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब के खिलाफ चलता रहेगा अभियान :
आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि ड्राई एरिया में किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तीर्थ नगरी में बिक रही अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा। इसके लिए लगातार विभाग द्वारा छापेमार कार्यवाही की जा रही है।