खबरwala24 न्यूज, हापुड़ : ब्रजनाथपुर चीनी मिल में उत्कृष्ट खेती करने वाले किसानों को पुरस्कृत करने के लिए वार्षिकोत्सव एव किसान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रगतिशील एवं सीमांत लघु किसानों को मिल की एमडी गुरसिमरन कौर मान ने सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि डाक्टर ओंकार सिंह जोशिया वैज्ञानिक अधिकारी प्रजनन, गन्ना शोध संसथान मुजफ्फरनगर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर जय सिंह सरोज गन्ना सलाहकार मौजूद रहे।
समारोह में मिल की एमडी ने विगत तीन वर्षों के प्रगतिशील, अधिकतम गन्ना आपूर्तिकर्ता एवं ट्रेंच विधि से 100 प्रतिशत गन्ने की नई किस्मों की बुवाई करने वाले किसान भाईयों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी, कृषि उपकरण जैसे ट्रेंच ओपनर रेजर पावरस्प्रे मशीन तथा शाल देकर पुरस्कृत किया।
प्रथम पुरस्कार विजेता मगन देवी ग्राम अखाड़ा, ब्रहमदत्त शर्मा ग्राम हरचना, मामराज ग्राम सपनावत रहे। द्वितीय पुरस्कार विजेता नीतू ग्राम उबारपुर, अभयकार ग्राम खुशहालपुर और राजकुमार ग्राम अखाड़ा रहे। तृतीय पुरस्कार विजेता वीरेंद्र सिंह ग्राम भावा, विक्रम सिंह ग्राम बनबोई और डालचंद ग्राम उल्हेड़ा रहे।
उधर प्रगतिशील किसानों में प्रथम पुरस्कार खुर्शीद ग्राम तौड़ी, द्वितीय पुरस्कार रनजीत ग्राम छपरावत, तृतीय पुरस्कार प्रदीप तोमर ग्राम कस्तला रहे। ट्रेंच विधि द्वारा 100 प्रतिशत नई-नई गन्ने की किस्मों की बुवाई के लिए विशेष पुरस्कार स्वरूप इलेक्ट्रिक स्कूटी से सतपाल सिंह ग्राम खुशहालपुर को पुरस्कृत किया। समारोह में लगभग 200 किसान मौजूद रहे।