Monday, December 23, 2024

Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Moradabad : Bride And Groom उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के हसनपुर क्षेत्र में एक शादी समारोह में रंग में भंग पड़ गया। यहां दूल्‍हे के दोस्‍त ने दुल्‍हन की सहेली पर ऐसा कमेंट कर दिया कि घराती-बाराती सब भूल आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से भड़के लोगों ने शादी समारोह के पंडाल को युद्ध के मैदान में बदल लिया । दोनों पक्ष के लोगों के बीच काफी देर तक लात-घूंसे और बेल्‍ट चलते रहे। इस दौरान दुल्‍हन और दूल्‍हा सहमे खड़े तमाशा देखते रहे। बाद में दोनों पक्ष के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। उधर, दूल्‍हा और दुल्‍हन की ओर के कुछ बड़े-बुजुर्ग सुलह-समझौते की कोशिशों में भी जुटे रहे।

क्या है पूरा मामला (Bride And Groom)

बताया जा रहा है कि मारपीट की शुरुआत तब हुई जब दुल्‍हन पक्ष के लोग बारातियों को खाना खिला रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद दुल्‍हन की सहेली पर बारात में आए दूल्‍हे के दोस्‍त ने आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर दी। उसकी बात कुछ घरातियों ने सुन ली। उन्‍होंने इस पर आपत्ति जताई तो तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। उनमें बहस होने लगी। देखते ही देखते इस कमेंट को लेकर घाराती-बारातियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।

घरातियों ने जताई थी आपत्ति (Bride And Groom)

कोतवाली पहुंचे लोगों ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव से रविवार दोपहर नगर के संभल बस स्टैंड के पास स्थित मैरिज हॉल में बारात आई थी। दुल्‍हन पक्ष के लोगों द्वारा बारातियों का स्वागत करने के बाद खाना खिलाया जा रहा था। इस दौरान बारात में शामिल युवक ने यहां मौजूद युवती पर कमेंट कर दिया। इस पर उसके साथी भी हंसकर कर मजा लेने लगे। यह सब सुनकर वहां मौजूद घरातियों ने आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन

add
add

Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन Bride And Groom दुल्‍हन की सहेली पर दूल्‍हे के दोस्‍त ने कर दिया कमेंट, फिर घरातियों-बारातियों में जमकर हुआ दे दनादन

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles