Khabarwala 24 News New Delhi: bride groom video दोस्त की सगाई या शादी हो और जिगरी दोस्त उत्साहित न हों, ऐसा तो नहीं हो सकता! ऐसे समारोह में दोस्त ही सबसे ज्यादा खुश नजर आते हैं। वो कई बार ऐसी हरकत करते हैं, कि उनका साथी, जिसकी शादी है, वो भी शर्मिंदा हो जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक सगाई का है। स्टेज सजा हुआ था और सगाई चल रही थी। दुल्हन अपने होने वाले पति को अंगूठी पहनाने ही वाली थी कि तभी दूल्हे के दोस्त ऐसी हरकत करने लगे कि दुल्हन भी हैरान होकर उन्हें देखने लगी।
bride groom video इंस्टाग्राम अकाउंट @sky_high2k22 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो सगाई का है। हर शादी या सगाई की तरह इसमें भी दूल्हे के दोस्त चुहलबाजी और शरारत करते नजर आ रहे हैं। पर शायद उनकी शरारत से दुल्हन काफी हैरान दिख रही है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और उनकी कुर्सी के पीछे कई रिश्तेदार मौजूद हैं।
मजेदार वीडियो, दोस्तों ने की शरारत (bride groom video)
दुल्हन, अपने होने वाले पति को अंगूठी पहनाने ही वाली होती है कि तभी दूल्हे का एक दोस्त, दूल्हे के हाथ को पीछे खींच देता है और अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए दुल्हन के सामने आ जाता है। ये देखकर दुल्हन शॉक हो जाती है। उसके बाद दुल्हन जब दूल्हे को फिर से अंगूठी पहनाने चलती है दो दूसरा दोस्त बीच में आ जाता है। इस तरह से 4-5 दोस्त बीच में आकर सगाई को रोकते हैं और दुल्हन के सामने अपना हाथ आगे बढ़ा देते हैं। आखिर में दूल्हा खुद हाथ बढ़ाता है और दुल्हन उसे अंगूठी पहना देती है।
वायरल हो रहा वीडियो (bride groom video)
इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इसी समय के लिए दोस्त होते हैं, जो गंभीर स्थिति में भी हंसा देते हैं। एक ने कहा कि दूल्हा जरूर सरकारी नौकरी वाला होगा. एक ने कहा- दुल्हन सोच रही होगी कि अभी मौका है, बदल लेती हूं!