Khabarwala 24 News New Delhi: bride Viral video शादी का सीजन शुरू होते ही आए दिन दूल्हा-दुल्हन कोई न वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बोटर रहा है। हाल ही में एक दुल्हन का वीडियो सामने आई जो काफी दिलचस्प होने के साथ उसकी एंट्री ने सबका ध्यान खींच लिया है।
चर्चा का विषय बना वीडियो (bride Viral video)
इस वीडियो में ब्राइड की एंट्री चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, आपने अक्सर दुल्हन शादी पर गानों पर नाचते हुए एंट्री लेते तो देखा होगा लेकिन इस वीडियो में दुल्हन ने न सिर्फ अपनी शादी की पारंपरिक एंट्री को बदलाव किया है। इस ३० सैंकेंड के वीडियो में दुल्हन ने एक साथ इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग रील्स के दर्शन के एक साथ करा दिए।
इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है (bride Viral video)
दुल्हन एक रिल्स के Mashup पर जबरदस्त एंट्री ली जिसमें उसके गाने की शुरुआत काफी फेमस मीम से हुई जिसमें ‘हे प्रभु जगनाथम ये क्या हुआ’ साउंड सुनाई देता। इस लाइन के बाद तो दुल्हन के डांस को वहां मौजूद बच्चे और बड़े सभी उनकी परफॉर्मेंस का आनंद लेते नजर आए। बता दें वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्राइड लेने सभी गाने मीम से उठाएं जो इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।
दुल्हन काफी खूबसूरत एक्सप्रेसन के साथ डांस खूब एन्जॉय करती नजर आ रही है जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद लो कमेंट्स में जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपने क्या इस तरह की अनोखी एंट्री देखी है? अगर नहीं, तो इस वीडियो को जरूर देखें।