Khabarwala 24 News New Delhi: Bride With Dog Viral Video सोशल मीडिया पर अक्सर शादी से जुड़े मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस समय एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। विदाई के वक्त जहां लड़कियां अपने मां-बाप या भाई-बहन को पकड़ कर रोती दिखाई देती हैं तो वहीं इमोशनल होने पर अपने करीबी को खोजती हैं लेकिन विदाई के समय दुल्हन कुत्ते को पकड़कर रोती दिखाई दे रही है।
दुल्हन कुत्ते को गले लगा रो पड़ी (Bride With Dog Viral Video)
Bride With Dog Viral Video बता दें कि कहां जाता है कि साथ में रहने से इंसान को निर्जीव चीज से भी प्यार हो जाता है और जानवरों को तो लोग खूब प्रेम से पालते ही हैं और प्यार करते हैं। इन जानवरों से लोगों को खूब लगाव हो जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक लड़की घर छोड़कर ससुराल जाने लगी तो घर के पालतू कुत्ते को पकड़कर रोने लगी।
जानवरों के साथ प्रेम बेहद अद्भुत होता है (Bride With Dog Viral Video)
Bride With Dog Viral Video वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन कार में बैठी है, वह ससुराल जा रही है। इस दौरान उसकी गोद में एक कुत्ता है और जिससे लिपटकर लड़की खूब रो रही है। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि अगर लड़की को इतना ही प्रेम तो उसे अपने साथ ले जा सकती है तो कुछ ने लिखा कि जानवरों के साथ प्रेम बेहद अद्भुत होता है।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Bride With Dog Viral Video)
Bride With Dog Viral Video एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि केवल जानवरों से प्रेम करने वाले लोग ही इस दुःख को समझ सकते हैं। एक ने लिखा कि ये घोर कलयुग है मेरे भाई, यहां इंसान की कमी जानवर पूरी कर रहे हैं, क्या गले लगकर रोने के लिए कोई इंसान नहीं है? एक ने लिखा कि भाई प्यार किसी से भी हो सकता है, चाहे वो इंसान हो या जानवर लेकिन प्यार करने वाला होना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि जिन लोगों के घर में जानवर हैं, वही लोग इस वीडियो का मतलब समझ सकते हैं।
Bride With Dog Viral Video बता दें कि इस वीडियो को @ashishkumar29536 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को आठ लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि ढाई करोड़ से अधिक लोगों ने इस वीडियो को देखा है। वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।