खबरwala24 न्यूज, हापुड़
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने कंपोजिट विद्यालय खिलवाई का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय कक्षा एक से आठ तक संचालित है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल पंजीकृत छात्र संख्या 93 के सापेक्ष 66 बच्चे उपस्थित मिले।
विद्यालय में कुल चार सहायक अध्यापक और दो शिक्षामित्र कार्यरत हैं। एक अध्यापिका चिकित्सावकाश पर व एक अध्यापिका सीसीएल पर है तथा शेष सभी उपस्थित मिले। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय हशूपुर, विकास क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल पंजीकृत छात्र संख्या 165 के सापेक्ष 122 बच्चे उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल तीन सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र कार्यरत हैं। सभी उपस्थित मिले।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में पकाए गए मिड डे मील के संबंध में मिड डे मील मीनू के अनुसार बनाने, उसमें मौसमी सब्जियों का प्रयोग करने एवं नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, शिक्षा की गुणवत्ता उत्तम बनाने, विद्यालय भवन, शौचालयों व परिसर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय हशूपुर के विद्यालय का भवन जो निर्माणाधीन है का भी निरीक्षण किया गया। बीएसए ने निर्माण स्थल पर जाकर जिला समन्वयक(निर्माण) के साथ निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय का निर्माण में पाई जाने वाली कमियों को दूर कर निर्माण कार्य मानकों के अनुसार कराने के निर्देश दिए गए।