खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: BSNL मोबाइल कंपनी के टॉवर से चोरों ने बीटीएस कार्ड चोरी कर लिया। निगम के कर्मचारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीएसएनएल के कर्मचारी राजीव स्वामी ने तहरीर में बताया कि दिल्ली रोड स्थित बालाजी मंदिर के सामने कंपनी का टॉवर लगा है। मोबाइल टावर की मरम्मत करने वाली टीम टावर पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि की टावर की कनोपी का गेट खुला हुआ है। टावर में लगे बीटीएस कार्ड गायब हैं।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।