BTech Student death Case Khabarwala 24 News Hapur : यूपी के जनपद गाजियाबाद में लुटेरों से भिड़ने वाली बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह के घर सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे। दोनों ने परिजवन से वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी।
क्या है पूरा मामला (BTech Student death Case)
आपको बता दें कि , हापुड़ के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी कीर्ति सिंह गाजियाबाद के ABS कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह हापुड़ स्थित अपने घर से रोज गाजियाबाद कॉलेज आती थी। गत शुक्रवार (27 अक्टूबर) को भी कीर्ति हमेशा की तरह कॉलेज आई थी। दोपहर बाद जब वह वापस ऑटो में सवार होकर वापस अपने घर हापुड़ जा रही थी तो रास्ते में दो बाइक सवार लुटेरे उसके पीछे लग गए।
कीर्ति ऑटो में किनारे की तरफ बैठी हुई थी। लुटेरों की नजर उसके मोबाइल पर थी। वो झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की फिराक में थे। जैसे ही आॅटो मसूरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर डासना फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। कीर्ति ने पूरी ताकत से विरोध किया और मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर उसे ऑटो से नीचे घसीट लिया। बताया गया कि कीर्ति करीब 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही। फिर भी उसने हार नहीं मानी।
लुटेरे उसे कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गए। आखिरी तक कीर्ति बाइक सवार लुटेरों से मजबूती के साथ लड़ती रही। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके साथ चल रही सहेली ने उसे अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।
डीएम एसपी पहुंचे मृतका के घर (BTech Student death Case)
छात्रा कीर्ति सिंह के घर पर डीएम प्रेरणा सिंह, एसपी अभिषेक वर्मा समेत अनेक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजन से वार्ता कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उधर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, राजीव अग्रवाल समेत भाजपा के अनेक पदाधिकारी और सदस्य भी छात्रा के परिजन से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की।