Thursday, February 6, 2025

BTech Student death Case बदमाशों से जीत कर जिंदगी की जंग हार गई कीर्ति, टूट गई थी सिर की हड्डी… जानिए इस दिलेर बेटी की कहानी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

BTech Student death Case Khabarwala 24 News Hapur : यूपी के जनपद गाजियाबाद में लुटेरों से भिड़ने वाली बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। आॅटो में सवार कीर्ति से बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की थी। लेकिन कीर्ति ने बहादुरी से उन शैतानों का मुकाबला किया। उसने आसानी से बदमाशों को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया था। आइए बताते हैं कि छात्रा कीर्ति सिंह की बहादुर की कहानी…

आपको बता दें कि , हापुड़ के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी कीर्ति सिंह गाजियाबाद के ABS कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह हापुड़ स्थित अपने घर से रोज गाजियाबाद कॉलेज आती थी। गत शुक्रवार (27 अक्टूबर) को भी कीर्ति हमेशा की तरह कॉलेज आई थी। दोपहर बाद जब वह वापस ऑटो में सवार होकर वापस अपने घर हापुड़ जा रही थी तो रास्ते में दो बाइक सवार लुटेरे उसके पीछे लग गए।

कीर्ति ऑटो में किनारे की तरफ बैठी हुई थी। लुटेरों की नजर उसके मोबाइल पर थी। वो झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की फिराक में थे। जैसे ही आॅटो मसूरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर डासना फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। कीर्ति ने पूरी ताकत से विरोध किया और मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर उसे ऑटो से नीचे घसीट लिया। बताया गया कि कीर्ति करीब 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही। फिर भी उसने हार नहीं मानी।

लुटेरे उसे कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गए। आखिरी तक कीर्ति बाइक सवार लुटेरों से मजबूती के साथ लड़ती रही। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके साथ चल रही सहेली ने उसे अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।

जिंदगी की अस्पताल में जंग हारी कीर्ति (BTech Student death Case)

कीर्ति सिंह के शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे। सिर में भी गंभीर चोट आई थी। ऑटो से सिर के बल गिरने के कारण सिर की हड्डी टूट गई थी। वह आईसीयू में भर्ती थी। कीर्ति ने अस्पताल में 48 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ी। मगर वो यह जंग हार गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

एनकाउंटर में एक बदमाश ढ़ेर, दूसरा पैर में गोली लगने से घायल (BTech Student death Case)

इस सनसनी खेज वारदात के बाद लुटेरों की तलाश में जुटी गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार शाम एक आरोपी बोबिल उर्फ बलवीर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी थी। जबकि उसका दूसरा बदमाश साथी जितेंद्र उर्फ जीतू भाग निकला था। सोमवार की तड़के पुलिस और जितेंद्र के बीच भी मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जितेंद्र घायल हो गया । घायल को पुलिस अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि जितेंद्र के खिलाफ 12 मुकदमें दर्ज थे। जिसमें गैंगस्टर का मुकदमा भी था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे। इस वारदात के बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। उधर, इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर एक थाना प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड और दो इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया जा चुका है।

कीर्ति का इंजीनियर बनने का था सपना (BTech Student death Case)

कीर्ति इंजीनियर बनने का सपना लेकर गाजियाबाद पहुंची थी। एक महीने पहले ही ABS इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) में एडमिशन लिया था। वह रोजाना ऑटो से ही हापुड़ से गाजियाबाद तक आती-जाती थी। लेकिन 27 अक्टूबर की शाम कीर्ति की जिंदगी में मनहूस समय लेकर आई। लूट के दौरान वो घायल हो गई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक छात्रा के परिजन का कहना है कि उनकी बेटी इंजीनियर बनना चाहती थी। पढ़ाई में शुरू से तेज थी। इसीलिए गाजियाबाद के अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिला और मनचाही स्ट्रीम भी मिल गई। उनके बेटी के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

BTech Student death Case बदमाशों से जीत कर जिंदगी की जंग हार गई कीर्ति, टूट गई थी सिर की हड्डी... जानिए इस दिलेर बेटी की कहानी BTech Student death Case बदमाशों से जीत कर जिंदगी की जंग हार गई कीर्ति, टूट गई थी सिर की हड्डी... जानिए इस दिलेर बेटी की कहानी BTech Student death Case बदमाशों से जीत कर जिंदगी की जंग हार गई कीर्ति, टूट गई थी सिर की हड्डी... जानिए इस दिलेर बेटी की कहानीBTech Student death Case बदमाशों से जीत कर जिंदगी की जंग हार गई कीर्ति, टूट गई थी सिर की हड्डी... जानिए इस दिलेर बेटी की कहानी BTech Student death Case बदमाशों से जीत कर जिंदगी की जंग हार गई कीर्ति, टूट गई थी सिर की हड्डी... जानिए इस दिलेर बेटी की कहानी BTech Student death Case बदमाशों से जीत कर जिंदगी की जंग हार गई कीर्ति, टूट गई थी सिर की हड्डी... जानिए इस दिलेर बेटी की कहानी BTech Student death Case बदमाशों से जीत कर जिंदगी की जंग हार गई कीर्ति, टूट गई थी सिर की हड्डी... जानिए इस दिलेर बेटी की कहानी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles