Monday, December 23, 2024

BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

BTech Student death Case Khabarwala 24 News Ghaziabad:उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने वाले दूसरे आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। देर रात हुए एनकाउंटर में जितेंद्र उर्फ जीतू की मौत हो गई। गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुए मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल हुआ है।

आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को बीटेक की छात्रा जब ऑटो से जा रही थी तब उसके साथ आरोपियों ने लूट करने की कोशिश की थी। इस दौरान छात्रा ऑटो से गिर गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बीटेक की छात्रा के साथ लूट करने वाला दूसरे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। एनकाउंटर में मारा गया आरोपी जितेंद्र ऊर्फ जीतू पर नौ मुकदमे दर्ज थे। वह गाजियाबाद के मिसलगढ़ी का रहने वाला था। जबकि इस वारदात में शामिल जीतू का दूसरा साथी इंद्रगढ़ी निवासी बोलील उर्फ बलबीर को पुलिस दो दिन पहले मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके पैर में गोली लगी थी।

क्या है पूरा मामला (BTech Student death Case)

हापुड़ के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी रविंद्र कुमार लोको पायलट हैं। उनकी बेटी कीर्ति सिंह ने एक माह पूर्व गाजियाबाद के एक कालेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया था। शुक्रवार को वह कालेज से दोस्त के साथ निकली थी और हापुड़ के लिए आटो में बैठ गई। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन पर झपट्टा मारा तो कीर्ति ने मोबाइल फोन नहीं छोड़ा। इस पर बदमाशों ने उसे आॅटो से खींच लिया और मोबाइल लेकर हापुड़ की ओर फरार हो थे। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

BTech Student death Case
BTech Student death Case

नम आंखों के बीच ब्रजघाट में हुआ अंतिम संस्कार (BTech Student death Case)

छात्रा कीर्ति सिंह का सोमवार की सुबह को नम आंखों के बीच ब्रजघाट स्थित गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार हुआ। काफी संख्या में परिजन और मोहल्ले के लोग वहां मौजूद थे।

BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला BTech Student death Case मोबाइल के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर, बीटेक छात्रा की मौत का मामला

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles