BTech Student death Case khabarwala 24 News Hapur:भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा नगर के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी छात्रा कीर्ति सिंह की मोबाइल स्नैचिंगके वक्त हुई दुखद मृत्यु पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने बिटिया के पिता रविंद्र व अन्य परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान वह भावुक भी हो गए।
एेसे खुंखार लोगों को एेसी ही मिलनी चाहिए सजा (BTech Student death Case)
शारदा ने कहा कि इससे दुखद घटना नहीं हो सकती। एक जवान बच्ची परिवार की चली जाए। एेसे खुंखार लोग जिन्होंने सिर्फ एक मोबाइल के ऊपर एक बच्ची की जान ले ली हो। एेसे इंसान को जो सजा हमारी सरकार और पुलिस द्वारा मिली है, मैं समझता हूं कि एेसे इंसानों को एेसी ही मौत मिलनी चाहिए।
कीर्ति के भाई की नौकरी का दिया आश्वासन (BTech Student death Case)
उन्होंने बताया कि बच्ची के भाई की नौकरी के संबंध में परिजन से वार्ता हुई है। प्राइवेट नौकरी तो वह कल से ही शुरू कर सकता है। उनकी फैक्ट्री में उचित सम्मान के साथ कार्य मिलेगा। जहां तक सरकारी नौकरी की बात है कि इस संबंध में वह सरकार में वार्ता करेंगे और पूरा प्रयास करेंगे की सरकारी नौकरी भी मिल जाए। केंद्र क मोदी और प्रदेश की योगी सरकार सबका विकास, सबका साथ के साथ कार्य कर रही है।
क्या है पूरा मामला (BTech Student death Case)
हापुड़ के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी रविंद्र कुमार लोको पायलट हैं। उनकी बेटी कीर्ति सिंह ने एक माह पूर्व गाजियाबाद के एक कालेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया था। शुक्रवार को वह कालेज से दोस्त के साथ निकली थी और हापुड़ के लिए आटो में बैठ गई। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन पर झपट्टा मारा तो कीर्ति ने मोबाइल फोन नहीं छोड़ा। इस पर बदमाशों ने उसे आॅटो से खींच लिया और मोबाइल लेकर हापुड़ की ओर फरार हो थे। उपचार के दौरान कीर्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था, जबकि दूसरा बदमाश सलाखों के पीछे है
यह रहे मौजूद (BTech Student death Case)
इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता, जिला संयोजक अशोक बबली, भाजपा के जिला महामंत्री मोहन सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।