BTech Student Kiriti Singh death Case Khabarwala 24 News Hapur: नगर के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी कीर्ति सिंह के साथ मोबाइल फोन स्नैचिंग की जब वारदात हुई तो उसके साथ नगर के मोहल्ला गांधी गंज निवासी दीक्षा जिंदल भी साथ थी। वारदात के बाद दीक्षा ने अपनी दोस्त कीर्ति सिंह का साथ नहीं छोड़ा और उसे अानन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। उनक जिंदगी के लिए वह लगातार भगवान से प्रार्थना करती रही, लेकिन भगवान ने जो लिखा था वहीं हुआ कीर्ति सभी का साथ छोड़कर चली गई।
घायल दोस्त को अस्पताल में कराया भर्ती(BTech Student Kiriti Singh death Case )
हापुड़ के मोहल्ला गांधी गंज की निवासी है यह बहादुर बेटी दीक्षा जिंदल। अमित जिंदल और मीनू जिंदल की पुत्री दीक्षा और कीर्ति सिंह एबीएस कालेज से बीटेक कर रही हैं। मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटना में कीर्ति ऑटो रिक्शा से सड़क पर गिर गई थी और उसका सिर फट गया। ऐसे में चलते हुए राहगीर और ऑटो में सवार किसी भी यात्री ने कीर्ति को उपचार के लिए ले जाने का प्रयास नहीं किया लेकिन इस बहादुर बेटी दीक्षा जिंदल ने अपनी साथी का साथ नहीं छोड़ा और उसे घायल अवस्था में लेकर के कई अस्पतालों में गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस और परिवार जनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी।
भाजपाई पहुंचे दीक्षा के घर (BTech Student Kiriti Singh death Case )
इतनी कम उम्र में बहादुरी के साथ अपने साथी का साथ देना बहुत ही सराहनीय है। दीक्षा ने हिम्मत नहीं हारी। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंघल, विनीत दीवान, कनिक केहर ,पवन गर्ग ,बृजेश गोयल, सौदान सिंह आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो ने दीक्षा जिंदल के घर जाकर के बेटी की बहादुरी की प्रशंसा की और परिवार जनों को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए के लिए धन्यवाद दिया।
कीर्ति के घर पहुंचे क्षेत्रीय महामंत्री (BTech Student Kiriti Singh death Case )
कीर्ति सिंह की मृत्यु की सूचना मिलने पर भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विनीत दीवान समेत अनेक भाजपाई कीर्ति सिंह के घर पहुंचे। कीर्ति सिंह के पिता को क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने सांत्वना दी और कहा कि हर सहयोग के लिए वह लोग खड़े हैं
kir