BTech Student Kiriti Singh death Case Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह (Kirti singh)की मौत ने सभी को सन्न कर दिया है। गाजियाबाद के बेखौफ लुटेरों ने महज़ एक मोबाइल के लिए एक छात्रा को मार डाला और एक ही झटके में एक परिवार की सारी खुशियां छीन लीं। घर में दीपावली की तैयारी चल रही है, एेसे मातम पसर गया। घर की इकलौती बेटी कॉलेज से पढ़ाई कर ऑटो में घर लौट रही थी, लेकिन बीच रास्ते में वो कुछ ऐसे लुटेरों का शिकार बनी कि दो दिन तक जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में झूलती रही और इसके बावजूद आखिरकार अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
कैसे मिला इंसाफ (BTech Student Kiriti Singh death Case)
गाजियाबाद पुलिस ने दो में से एक लुटेरे को जहां छात्रा की मौत के महज ढाई घंटे बाद एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया, वहीं दूसरे लुटेरे को गोली मार कर घायल कर दिया।
क्या है मामला (BTech Student Kiriti Singh death Case)
इस दर्दनाक वारदात की शुरुआत होती है 27 अक्टूबर की शाम को जब गाजियाबाद के एबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई कर 19 साल की कीर्ति सिंह ऑटो से अपने घर लौट रही थी। वो ऑटो में एक अपनी साथी छात्रा के साथ गाजियाबाद से हापुड़ के लिए निकली थी, लेकिन इसी बीच जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के डासना फ्लाईओवर में पहुंची ऑटो के साथ-साथ चल रहे बाइक सवार लुटेरों ने उससे उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और इसी कोशिश में बड़ा हादसा हो गया। कीर्ति ऑटो से नीचे गिर कर काफी दूर तक घिसटती कर गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस हादसे से ठीक पहले कीर्ति ने अपने चचेरे भाई को कॉल किया था और कहा था- भैया मैं आटो में बैठ गई हूं और जल्दी घर पहुंच जाऊंगी। लेकिन घरवालों को मालूम नहीं था कि ये कॉल कीर्ति की जिंदगी की आखिरी कॉल होगी। इसके बाद घरवालों के पास पुलिस की कॉल पहुंची। जिससे घर में सन्नाटा पसर गया। घबराए हुए परिवार वाले तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां बेटी की हालत गंभीर देख फूट-फूट कर रोने लगे। पुलिस ने फिर उन्हें संभाला और पूरी घटना की जानकारी दी।
गाजियाबाद के अस्पताल में कराया भर्ती (BTech Student Kiriti Singh death Case)
वारदात के बाद कीर्ति को हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने भी कीर्ति को बचाने की तमाम कोशिश की, लेकिन दो दिन बाद 29 अक्टूबर की देर शाम आखिरकार कीर्ति की जान चली गई। उसके पूरे परिवार में मातम पसर गया। हर तरफ गम के आंसू और दर्दभरी आंहे थी। पूरा परिवार कीर्ति की मौत से गहरे सदमे में चला गया है।
CCTV कैमरे में कैद हो गई थी वारदात (BTech Student Kiriti Singh death Case)
यह वारदात फ्लाई ओवर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। जिसकी मदद से गाजियाबाद पुलिस ने बाइक नंबर का पता लगा लिया और लुटेरों की तलाश में जुट गई।
पुलिस एनकाउंटर में एक हुआ ढेर, दूसरा घायल (BTech Student Kiriti Singh death Case)
छात्रा कीर्ति के कातिलों के हत्यारों से मुठभेड़ हो गई। पहली मुठभेड़ में एक बदमाश बोबिल उर्फ बलवीर पुलिस की गोली लगने से घायल होकर अस्पताल पहुंच गया। जबकि दूसरी मुठभेड़ में जितेंद्र उर्फ जीतू ढेर हो गया।
ढाई घंटे में मिला इंसाफ (BTech Student Kiriti Singh death Case)
अस्पताल में इलाज के दौरान कीर्ति की मौत 29 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे हुई थी और इसके ठीक ढाई घंटे बाद कीर्ति के दोनों गुनहगारों का एनकाउंटर भी हो गया।
दो बार क्रैक की थी JEE परीक्षा (BTech Student Kiriti Singh death Case)
कीर्ति न सिर्फ घर वालों की चहेती थी । आस-पड़ोस से लेकर कॉलेज के टीचर और स्टूडेंट भी उसे काफी पसंद करते थे। कीर्ति के परिजन ने बताया कि वह स्कूल के दिनों से ही इंजीनियर बनना चाहती थी। साल 2022 में जेईई क्रैक करने के बाद कीर्ति को लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग में एडमिशन मिला।
सभी करते थे कीर्ति को पसंद (BTech Student Kiriti Singh death Case)
परिजन ने बताया कि कीर्ति हंसमुख स्वभाव की लड़की थी। उसे खाने का बहुत शौक था। चॉकलेट केक उसका फेवरिट था। पेंटिंग करना भी उसे काफी पसंद था। उन्होंने कहा कि मोबाइल लुटेरों ने हमारी बेटी को मारकर हमें जिंदगी भर का दर्द दे दिया है।