Khabarwala 24 News New Delhi : Buchi Babu Tournament 15 अगस्त से शुरू होने वाले बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी एक बार फिर एक्शन में दिखने वाले हैं। हालांकि इन दिनों टीम इंडिया इंटरनेशनल ड्यूटी से ब्रेक पर है। टूर्नामेंट में टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव, टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन नजर आने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर भी जलवा दिखाएंगे, जिन्होंने हाल में लंबे समय से बाद श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया में वापसी की थी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 से 11 सितंबर तक होना है।
तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम (Buchi Babu Tournament)
इस टूर्नामेंट में का आयोजन 4 अलग-अलग स्थानों पर होगा, जिनमें तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम शामिल हैं। बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट रेड बॉल से खेला जाएगा। 4 दिवसीय मैचों वाले इस टूर्नामेंट के लिए ईशान झारखंड की टीम की कप्तानी करेंगे। श्रेयस अय्यर मुंबई की तरफ से खेलेंगे। बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट की विनर टीम को 3 लाख की इनामी राशि दी जाएगी। मध्य प्रदेश की टीम इस बार बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतर रही है।
बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट की टीमें (Buchi Babu Tournament)
ग्रुप ए- मध्य प्रदेश, झारखंड, हैदराबाद
ग्रप बी- रेलवे, गुजरात,TNCA
ग्रुप सी- मुंबई हरियाणा, TNCA प्रेसिडेंट-11
ग्रप डी-जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, बड़ौदा
ईशान किशन पर रहेगी सबकी नजर (Buchi Babu Tournament)
ईशान किशन पर सबकी नजर रहने वाली है. वो झारखंड की टीम कप्तानी करेंगे। सभी मैच खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए वे बीते बुधवार को ही टीम से जुड़ गए थे। इस टूर्नामेंट के जरिए ईशान डोमेस्टिक टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। वे अलग सीजन के लिए रणजी टीम में भी वापसी कर सकते हैं। ईशान ने पिछले सीजन रणजी नहीं खेली थी। वो BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो गए थे। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी और टीम में जगह पक्की करने के लिए घरेलू क्रिकेट में दम दिखाना होगा।
बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट का शेड्यूल (Buchi Babu Tournament)
राउंड 1 (15-18 अगस्त) – मध्य प्रदेश बनाम झारखंड, रेलवे बनाम गुजरात, मुंबई बनाम हरियाणा, जम्मू और कश्मीर बनाम छत्तीसगढ़
राउंड 2 (21-24 अगस्त)- झारखंड बनाम हैदराबाद, रेलवे बनाम टीएनसीए प्रेसिडेंट इलेवन, हरियाणा बनाम टीएनसीए इलेवन, जम्मू और कश्मीर बनाम बार
राउंड 3 (27-30 अगस्त)- मध्य प्रदेश बनाम हैदराबाद, गुजरात बनाम टीएनसीए प्रेसिडेंट इलेवन, मुंबई बनाम टीएनसीए इलेवन, बड़ौदा बनाम छत्तीसगढ़।
बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट सेमीफाइनल (2-5 सितंबर)- विजेता ग्रुप ए बनाम विजेता ग्रुप बी, विजेता ग्रुप सी बनाम विजेता ग्राउंड डी
बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट फाइनल- (8-11 सितंबर)