खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शानदार व समावेशी वाला बजट पेश किया गया है। बजट की आम लोगों ने काफी प्रशंसा की है। बड़ी बात यह है कि इस बार बजट में किसी प्रकार की न तो सब्सिडी दी गई है और न ही कोई लोलीपॉप दी गई है। यह बजट देश को मजबूत करने वाला बजट है। हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर इसे बनाया गया है।
चंडी मंदिर रोड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित बैठक में कपिल देव अग्रवाल बजट को लेकर बोल रहे थे। उन्होंने कहा का केंद्र सरकार का यह बजट अमृतकाल का प्रथम बजट है। प्रदेश में व्यापारियों को सुरक्षित माहौल मिल रहा है। जिसके चलते व्यापारी निवेश करने के लिए खुलकर सामने आ रहे हैं। समिट के लिए उद्यमी और व्यापारी निवेश करने के लिए प्रस्ताव दे रहे हैं। प्रदेश में एक समय ऐसा भी था जो कोई दूसरे राज्य से व्यक्ति गाड़ी से आता था तो वह प्रदेश की सीमा में आते ही गाड़ी के सभी शीशे बंद कर लेता था। प्रदेश की सीमा को पार करने के बाद ही शीशे को खोला जाता था। महिलाएं सड़कों पर चलते हुए भयभीत रहती थीं। लेकिन, प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही समय बदल गया है। भाजपा सरकार में लोग खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि हापुड़ छोटा जिला है इसके बाद भी इस जिले में समिट के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए उद्यमी और व्यापारी प्रस्ताव दे चुके हैं। इससे पता चलता है कि उद्यमी और व्यापारी वर्ग प्रदेश में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। बजट से समाज के हर वर्ग के विकास के रास्तों के लिए दरवाजे खोल दिए गए हैं। बजट में इस तरह की व्यवस्था की गई है कि महिलाएं, किसान, व्यापारी, उद्यमी, युवा, मजदूर समेत सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो सके। जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट में व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. विकास अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला मंत्री ललित गर्ग मोदी, ललित अग्रवाल छावनी वाले, प्रमोद नागर, डाक्टर रमेश अरोड़ा, महेश तोमर, श्यामेंद्र त्यागी, प्रवीन सिंघल, मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ शानू उपस्थित रहे।