Khabarwala 24 News New Delhi : Built Fire Safety System ई-अश्व ऑटोमोटिव (E-Ashwa Automotive) और टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच साझेदारी हुई है। दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारत में बिल्ट-इन फायर सेफ्टी सिस्टम के साथ पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाएंगी।
इसे खासतौर से देशभर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेफ्टी स्टैंडर्ड में सुधार लाने के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि टेस्ला पावर इंडिया नई टेक्नोलॉजी के साथ बैटरी तैयार करती है। जबकि, ई-अश्व अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के लिए जानी जाती है। ये अग्नि सुरक्षा टेक्नोलॉजी के साथ एकमात्र इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करेंगी।
सेफ्टी देने वाली टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे ( Built Fire Safety System)
इस साझेदारी के मौके पर ई-अश्व ऑटोमोटिव के अभिनव भदोला ने कहा कि हमें टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करने पर बेहद खुशी हो रही है। हम मिलकर भारतीय ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को सेफ्टी देने वाली टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे। हमारा संयुक्त प्रयास भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए नए सेफ्टी और टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड को स्थापित करने पर होगा।
टेस्ला से इनोवेटिव एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन ( Built Fire Safety System)
इधर, टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कविंदर खुराना ने कहा कि ई-अश्व ऑटोमोटिव के साथ हमारा सफर रोमांचक रहने वाला है। हम उन इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ भारत के ईवी बाजार पर पॉजिटिव इम्पैक्ट डालने के लिए उत्सुक हैं, जो न सिर्फ एनवायरनमेंट के अनुकूल हैं बल्कि पहले से कहीं अधिक सुरक्षित भी है। टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इनोवेटिव एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन के लिए जाना जाता है।
कंपनी के प्रति विश्वसनीय और सुविधा तय ( Built Fire Safety System)
इस साझेदारी में अपनी टेक्नीकल एक्सपर्टाइज का योगदान देता है। इन दोनों कंपनियो का लक्ष्य पूरे भारत में ड्राइवर्स के लिए एक सुरक्षित और अधिक टिकाऊ ऑप्शन प्रदान करना है। यह भारत का पहला ब्रांड है जो अपने प्रोडक्ट सीरीज के अंदर ई-रिक्शा बैटरी और ई-रिक्शा दोनों को तैयार करता है। ये साझेदारी यह भी सुनिश्चित करती है कि इन नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल के ओनर्स के पास पूरे भारत में सेल्स और सर्विस नेटवर्क तक पहुंच हो। जिससे सभी ग्राहकों के लिए कंपनी के प्रति विश्वसनीय और सुविधा दोनों सुनिश्चित हो पाएं।