खबरवाला 24 न्यूज बुलंदशहर: सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर चैकिंग के दौरान गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या या हत्या के प्रयास के मामले देश में रुक नही रहे है, हाल में ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहां स्याना में मंडी शुल्क चोरी कर जा रहे गुड से भरे ट्रक पकड़ने पर गुड़ माफियाओं ने मंडी के सचिव की कार में टक्कर मारकर हत्या का प्रयास किया, यही नहीं हथियारों के बल पर पकड़े गए ट्रक को भी मंडी सचिव के कब्जे से छुड़ाकर ले गए। आरोप है कि सरकारी कार्य में बांधा डालने पर जब गुड़ माफिया को रोका तो मंडी सचिव के साथ मारपीट भी की गई, मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मंडी सचिव से दबंग गुड माफिया द्वारा अभद्रता किए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
राजस्व वृद्धि के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में अधिकारी कर चोरी करने वालों के खिलाफ सड़कों पर उतरे, तो माफियाओं में खलबली मच गई।
स्याना कोतवाली में मंडी सचिव ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 14.2.2023 को वह अपने स्टाफ के साथ नहर की पटरी नरसैना रोड स्याना में गाडी से गुड की गाड़ियों की जांच कर रहे थे। एक गुड की गाड़ी बिना गेटपास गुड़ ले जाती हुई दिखाई दी। जिसकी जांच की। गेटपास न होने के कारण गाड़ी को मण्डी लेकर जाने लगे थोड़ी ही देर में विवेक त्यागी (उर्फ बब्लू त्यागी) अपनी गाडी में आये तथा हमारे द्वारा पकडी हुई गाड़ी को रोककर पिस्टल लहराते हुऐ गाडी वहां से भगा दी तथा हमारी गाडी में टक्कर मार दी।
रिपोर्ट में बताया गया कि गाडी में वह तथा उनका समस्त स्टाफ था वह गाड़ी से उतरे और उनसे गाड़ी में टक्कर मारने से मना किया तथा पूछा कि क्यों हमारी गाडी में टक्कर मारी है फिर भी विवेक त्यागी ने उनपर हमला किया और वहां से चले गये । जिसके बाद वह एस.डी.एम० को दूरभाष पर उक्त के बारे में सूचित किया गया। वह लोग खड़े ही थे कि त्यागी पुनः आ गये और उनके साथ गाली गलौंच की गई तथा पुनः मुख पर घूंसा मारा गया और जान से मारने की कोशिश की गई। मंडी सचिव ने बताया कि मामले की जानकारी तत्काल स्याना की एसडीएम और कोतवाली पुलिस को दी गई।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
स्याना पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर विवेक त्यागी उर्फ बबलू त्यागी के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।