Bulandshahr news, Khabarwala24NewsBulandshahr: बुलंदशहर जनपद के थाना जहांगीराबाद पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने तार चोरी करने वाले गिरोह के दस सदस्यों को नगर कोतवाली के मऊखेड़ा फ्लाईओवर से दस बदमाशों को पकड़ लिया। एक बदमाश की फ्लाईओवर से कूदने के कारण मौतो हो गई। यह गिरोह कई जिलों में सक्रिय थे। पकड़े गए बदमाशों से अवैध हथियार, दस कुंतल तार, तीन वाहन बरामद किए गए हैं।
क्या है मामला
जहांगीराबाद पुलिस और स्वाट टीम को विभिन्न जनपदों में तार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तार चोर गिरोह के बारे में जानकारी मिली कि इस गिरोह के सदस्य हापुड़ में हैं। बुधवार की रात पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर हापुड़ जनपद क्षेत्र में पहुंच कर मौके से तीन बदमाशों को दबोच कर मौके से एक बुलेट और पिकअप गाड़ी में रखा करीब 10 कुंतल तार बरामद कर लिया। वहीं एक गाड़ी में सवार होकर कुछ बदमाश बुलंदशहर की ओर फरार हो गए।
फ्लाईओवर से कूदा बदमाश
पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर नगर कोतवाली के मऊखेड़ा ओवरब्रिज से गाड़ी को घेराबंदी कर रोक लिया। गाड़ी से इदरीश, शमीम, शाहरुख खान व गुलफाम तथा मुस्तकीम निवासी चिट्टा शेरगढ़ी थाना सलेमपुर, फरहान निवासी रिवाड़ा थाना जहांगीराबाद, इमरान व नबील तथा बाजुररूददीन निवासी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद को दबोच लिया, जबकि गाड़ी में सवार मूलरूप से जनपद एटा के रिवाड़ी निवासी नाजिम उर्फ कल्लू पुत्र नसीर भागने के लिए फ्लाईओवर से नीचे कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अानन फानन में पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह किया गया बरामद
पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, एक कार, एक बुलेट, 10 कुंतल चोरी के तार समेत 30 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।
मृतक बदमाश पर दर्ज हैं 14 मुकदमें
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने हापुड़ से तीन बदमाश पकड़ कर फरार बदमाशों पीछा करना शुरू किया था। टीम ने नगर कोतवाली के मऊखेड़ा ओवर ब्रिज से सात बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि एक बदमाश नाजिम भागते हुए ओवर ब्रिज से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक बदमाश के खिलाफ विभिन्न जनपदों में 14 मुकदमें दर्ज हैं।