Khabarwala24 News BULANDSHAR : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने 2000 के गुलाबी नोट गिनने वाले ककोड़ के कोतवाल को प्राथमिक जांच के बाद लाइन हाजिर कर दिया है। 2000 के नोट गिनते हुए ककोड़ा कोतवाल रामवीर सिंह का वीडियो वायरल हुआ था
क्या है मामला
बुलंदशहर जनपद के ककोड़ थाने के कोतवाल रामवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह थाने बैठकर 2000 रुपये के नोट गिन रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई थी।
कोतवाली रामवीर सिंह को किया लाइन हाजिर
एसएसपी श्लोक कुमार मामले को प्रारंभिक जांच के बाद कोतवाली रामवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले की जांच सीओ स्याना को सौंपी गई है। वह जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को सौपेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।