Bulandshar News Khabarwala24News Bulandshar: UP के बुलंदशहर में एक मामले उस समय प्रकाश में आया जब ककोड़ के कोतवाल रामवीर सिंह का थाने के कार्यालय में बैठकर 2000 के नोट गिनते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि मामले को एसएसपी श्लोक कुमार तक पहुंचा। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी को जांच के निर्देश दिए हैं। कोतवाल का नोट गिनने का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में अफरा तफरी मची हुई है।
पैसों को लेकर होगी जांच
यूपी के जनपद बुलंदशहर Bulandshar के ककोड़ थाने में रामवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। अपने ही कार्यालय में बैठकर 2000 रुपये के नोट गिनने का इंस्पेक्टर रामवीर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी किस संबंध में नोट गिन रहे थे, इसके बारे में जांच की जाएगी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने तत्काल वायरल वीडियो की जांच एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी को सौंपी है और मामले में शीघ्र जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। पुलिस सूत्रों की माने तो जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर रिश्वत देने वाले लोग कौन थे और उनसे इस बाबत रिश्वत वसूली गई।
![Bulandshar News: ककोड़ कोतवाल का 2000 के नोट गिनने का वीडियो वायरल add2](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/05/add2-300x300.jpg)
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में ककोड़ के कोतवाल रामवीर सिंह 2000 और 500 रूपये के नोट गिनते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके बराबर में बैठे एक शख्स के हाथ में 500 के नोट की गड्डी भी दिख रही है। नोट गिनने के दौरान कोतवाली के कार्यालय में थाना प्रभारी के साथ तीन लोग बैठे दिख रहे हैं।
एसपी सिटी करेंगे मामले की जांच
बुलंदशहर Bulandshar के ककोड़ थाने के कोतवाल रामवीर सिंह का नोट गिनने के वायरल वीडियो को एसएसपी ssp ने गंभीर मामला बताया है। एसएसपी ने एसपी सिटी को मामले की जांच कर शीघ्र जांच रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
बुलन्दशहर: ककोड़ कोतवाल वायरल वीडियो में नोट गिनते नज़र आ रहे हैं ।
कार्यालय में नोट गिनते कोतवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।
वीडियो संज्ञान में आने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने एसपी सिटी को सौंपी जांच।@Uppolice @bulandshahrpol pic.twitter.com/yhAuLv7Szs
— khabarwala24 (@khabarwala24) May 22, 2023