Khabarwala 24 News New Delhi : Bullet Bike Made Wood कहते है ना अगर इंसान कुछ ठान ले तो कुछ भी मुमकिन है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिजनौर के युवा जुनैद ने। उसके कारनामें ने अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ा दिए। जो भी व्यक्ति उसकी कारीगरी देख रहा है।दंग रह जा रहा है, क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया है कि लोग तारीफ किए बिना रह नहीं सकते हैं। दरअसल, बिजनौर के जुनैद ने लकड़ी से बुलेट बाइक बनाई है। उसने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी का बनाया है, जिसकी चारों ओर चर्चा है।
लकड़ी से बनाई गई है बुलेट (Bullet Bike Made Wood)
यूपी के जनपद बिजनौर में एक युवक ने कमाल कर दिया है। बुलेट बाइक को लकड़ी के माध्यम से मॉडिफाई करके सड़क पर कुछ ही महीनों में उतार दिया, जिसे देख साथ ही सड़क पर दौड़ती जुनैद की बाइक का हर कोई दीवाना हो गया है। हर कोई बाइक के सामने खड़ा होकर सेल्फी ले रहे हैं।
हेलमेट भी लकड़ी से बनाया (Bullet Bike Made Wood)
बिजनौर के गांव जलीलपुर का स्थानीय निवासी मोहम्मद जुनैद सैफी, जो पेशे से कारपेंटर हैं। उसमे हमेशा से कुछ अलग करने की सोच और जिद थी। जिस वजह से जुनैद ने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी से बना डाला। जुनैद ने हेलमेट का निर्माण भी लकड़ी से ही किया है। जो देखने में और सुरक्षा के लिहाज से भी टिकाऊ है।
बाइक के ऑर्डर मिलने लगे है (Bullet Bike Made Wood)
जुनैद सैफी ने मॉडिफाई बुलेट बाइक को लगभग 3 महीने में तैयार किया है। यदि लागत की बात की जाए तो इसमें 80 से 90 हजार रुपए की लागत आई है। जिसे जुनैद जल्दी ही इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे। साथ ही जुनैद को लड़की की बाइक के ऑर्डर भी मिलने लगे हैं। जुनैद के इस कारनामे की जमकर प्रशंसा की जा रही है।