Khabarwala 24 News New Delhi: Bulletproof Jacket आपने बुलेट प्रूफ जैैकेट के बारे में जरूर सुना होगा। आप फिल्मों में अक्सर इन जैकेट का इस्तेमाल देखते होंगे या किसी आर्मी या पुलिस अफसर को कुछ मौकों पर इस जैकेट को पहने देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। वहीं यदि आप एक बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदना चाहते हैं तो आपको कितने पैसे की जरुरत पड़ेगी। यदि नहीं तो आइए जान लेते हैं।
बुलेट प्रूफ जैकेट का क्या होता है काम ? (Bulletproof Jacket)
बुलेटप्रूफ जैकेट किसी के द्वारा पिस्टर या बंदूक से मारी गई गोलियों से बचने के लिए तैयार की जाती है। मुख्य रूप से ये जैकेट पुलिस, सैनिकों और देश के सर्वोच्च पदों पर आसिन लोगों को गोली लगने पर सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा दुश्मनों की गोली से बचने के लिए देश के बड़े-बड़े लोग भी बुलेटप्रूफ जैकेट का इस्तेमाल करते हैं।
दरअसल जब सामने से आ रही गोली बुलेट जैकेट से टकराती है तब उसकी स्पीड कम हो जाती है साथ ही इसका नुकीला हिस्सा जैकेट से टकराकर टूट जाता है। इससे गोलियों की भेदने की क्षमता कम हो जाती है और वो व्यक्ति को छू भी नहीं पाती है। वहीं जब बुलेट टूटती है तो उससे निकलने वाली ऊर्जा को बैलिस्टिक प्लेट की दूसरी लेयर्स सोख लेती हैं। जिससे बुलेट प्रूफ जैैकेट पहने व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।
बुलेट प्रूूफ जैकेट की कितनी होती है कीमत? (Bulletproof Jacket)
आमतौर पर बुलेट प्रूफ जैकेट की कीमत 40 हजार से शुरू होती है जो क्वालिटी के हिसाब से 2 लाख तक की भी मिलती है। वहीं अब बाजार में एडवांस जैकेट भी आ गई है जो काफी हल्की होती हैं। यदि किसी बुलेट प्रूफ जैकेेट पहने व्यक्ति को गोली लग जाए तो उसे ऐसा एहसास होता हैै जैसे किसी ने उसे धक्का दे दिया हो, हालांकि इससे व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता।