Saturday, December 21, 2024

Bumper Sales Honda Company होंडा कंपनी ने छीन लिया Hero से नंबर-1 का ताज, बाइक-स्कूटर की हुई बंपर बिक्री

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bumper sales Honda company हीरो मोटोकॉर्प से भारत से नंबर-1 टू-व्हीलर होने का ताज छिन गया है। यहां हम होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर (HMSI) की बात कर रहे हैं जिसने बीते महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में टू-व्हीलर दिग्गज हीरो को हरा दिया है। कंपनी ने ताबड़तोड़ बाइक और स्कूटर की बिक्री से हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ दिया। हालांकि, बाइक मैन्युफैक्चरिंग में कभी हीरो के ही साथी रही ये कंपनी आज उसे ही चुनौती दे रही है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प सिर्फ देश ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी है। अप्रैल 2024 में होंडा ने अबतक के सबसे जायदा 5,41,946 यूनिट टू-व्हीलर बेचे हैं। होंडा ने पिछले साल इसी महीने बेचे गए टू-व्हीलर्स के मुकाबले 45 फीसदी अधिक बाइक और स्कूटर बेच दिए। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प ने बीते अप्रैल में 5,33,585 टू-व्हीलर्स बेचे जिसमें कंपनी ने 34.71 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ दर्ज कराई।

Honda Motorcycles and Scooters ने पछाड़ा (Bumper sales Honda company)

हीरो मोटोकाॅर्प और होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के बीच लंबे समय से टू-व्हीलर्स की बिक्री में कड़ा मुकाबला चल रहा था लेकिन वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने यानी अप्रैल में कंपनी ने आखिरकार हीरो को पछाड़ ही दिया। बीते महीने के 30 दिनों में होंडा ने 5,41,946 मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे, जो कि एक साल पहली की इसी अवधि की तुलना में 45 फीसदी ज्यादा है। अब बात करें घरेलू बाजार में बिक्री और एक्सपोर्ट की तो होंडा ने पिछले महीने डोमेस्टिक मार्केट में 4,81,046 टू-व्हीलर्स बेचे और एक्सपोर्ट का आंकड़ा 60,900 यूनिट का रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि होंडा टू-व्हीलर्स की डोमेस्टिक सेल एक साल पहले की तुलना में 42 फीसदी बढ़ी है, वहीं एक्सपोर्ट में भी 67 फीसदी की तेजी आई है।

इन बाइक्स और स्कूटर की रही जबरदस्त डिमांड (Bumper sales Honda company)

इन सबके बीच आपको बता दें कि आखिरकार भारतीय बाजार में हीरो और होंडा के कौन-कौन से मोटरसाइकल और स्कूटर्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है तो इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा का नाम सबसे ऊपर आता है। इसके बाद होंडा एसपी125, शाइन सीरीज और हीरो एचएफ डीलक्स समेत और बाइक्स की अच्छी बिक्री होती है। इन दोनों कंपनियों ने बजट प्राइस में 100cc से लेकर 125cc तक के अच्छे मोटरसाइकल और स्कूटर पेश किए हैं, जिनकी माइलेज और परफॉर्मेंस भी अच्छी है और यही वजह है कि इनकी बंपर बिक्री होती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles