Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : Crime News कोतवाली पिलखुवा से गायब हुए व्यापारी रुद्रपुर में बेहोशी की हालत में मिले। पीड़ित ने बताया कि किसी ने उन्हें कुछ नशीला पदार्थ सुघांकर बेहोश कर दिया था। रुद्रपुर में उन्हें होश आया। पीड़ित के परिजन उसने वहां से वापस ले आए।
बुधवार की सुबह घर पहुंचे मोहल्ला लुहारान मंडी निवासी व्यापारी अनुज सिंहल ने बताया कि वह सोमवार की शाम लगभग चार बजे अपने लड़के नितिन की दुकान पर गया था। जहां उसने अपनी स्कूटी खड़ी की और नितिन से जल्द वापस लौट कर आने की बात कहकर बाजार की ओर चला गया था। बताया गया कि इसी दौरान किसी ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिसके बाद वह उनके पीछे चल दिया, कुछ दूर जाने के बाद उसे होश नहीं रहा। पीड़ित ने बताया कि जब उसे हल्का होश आया तो वह उत्तराखंड के रूद्रपुर में सड़क किनारे पड़ा था। जहां से पुलिस ने उसे उठाकर थाने ले गई।
पीड़ित ने बताया कि पूरी तरह होश आने पर उसने घटना की पूरी जानकारी रूद्रपुर पुलिस को दी । रुद्रपुर पुलिस से उसके बेटे नितिन को फोन कराया। व्यापारी के अनुसार उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इस मामले में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि गुमशुदगी की जांच के दौरान पता चला कि व्यापारी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में स्वयं रेलवे स्टेशन पर जाता दिखाई पड़ रहा है और उसके आगे-पीछे कोई नहीं है। प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या है मामला
सोमवार की शाम मोहल्ला लुहारान मंडी निवासी परचून व्यापारी अनुज कुमार सिंहल अचानक से लापता हो गए थे। परिजन ने उनके मिलने के संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह व्यापारी के पुत्र नितिन की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार की दोपहर नितिन के पास रूद्रपुर पुलिस से सूचना मिली कि उसके पिता रूद्रपुर थाने में है। इस सूचना के मिलने ही पुत्र नितिन ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। नितिन व अन्य लोग सूचना मिलने के तुरंत बाद रुद्रपुर के लिए रवाना हो गए और वहां से अपने पिता को साथ लेकर वापस लौट आए।