Khabarwala 24 News New Delhi : BUY ONE GET ONE शराब के शौकीनों की तो मानो मौज ही हो गई है। यूपी सरकार ने शराब प्रेमियो के लिए एक ऑफर चलाया है। जिसमें एक शराब की बोतल खरीदने पर दूसरी बोतल फ्री मिलेगी। ऑफर निकलते ही ठेके के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही मिल रहा है। जिसकी वजह से लोगों की भीड़ काफी देखने को मिल रही है। लोग शराब खरीदी करते समय एक-दूसरे से धक्का-मुक्की भी करते नजर आए।
लोग पेटी पर पेटी ले जाते नजर आए (BUY ONE GET ONE)
दरअसल, 31 मार्च को एक्साइज विभाग का वार्षिक लाइसेंस खत्म हो रहा है। यही वजह है शराब के ठेकदारों ने स्टॉक को खत्म करने के लिए शराब पर छूट देने का फैसला लिया है। जिसकी वजह से शराब प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शराब प्रेमी ऑफर का फायदा उठाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगाकर शराब खरीद रहे हैं। ये ऑफर नोएडा के सेक्टर-18 और कुछ अन्य इलाकों में देखने को मिल रहा है।
नई शराब नीति की पृष्ठभूमि में फैसला (BUY ONE GET ONE)
सरकार की नई शराब नीति की पृष्ठभूमि में यह बड़ा फैसला लिया गया है। इससे नशेड़ियों की मौज हो गई है और शराब की दुकानों के सामने लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। शराब की दुकानों के लिए नए टेंडर जारी किए गए हैं और यह नीति 31 मार्च से लागू की जाएगी। स्टॉक में शराब इस तारीख के बाद नहीं बेची जा सकेगी। लखनऊ समेत कई शहरों में शराब की दुकानों के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं। भारी छूट और एक बोतल खरीदो एक मुफ्त पाओ जैसी योजनाएं हैं।
31 मार्च के बाद शराब नहीं बेच पाएंगे (BUY ONE GET ONE)
दुकानदारों की इस पर प्रतिक्रिया आई है। उनका कहना है कि 31 मार्च के बाद दुकानदार बची हुई शराब नहीं बेच पाएंगे। अगर सरकार ने यह स्टॉक वापस नहीं लिया तो उन्हें बचा हुआ माल नष्ट करना होगा, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होगा। इसलिए नष्ट करके नुकसान उठाने के बजाय शराब पर भारी छूट देकर पैसे निकाले जा रहे हैं। ये व्यापारी कोर्ट गए हैं। उनकी याचिका पर अदालत ने सरकार को फैसला लेने को कहा है।