Saturday, December 21, 2024

BYD eMAX7 Price and Features 7-सीटर फैमिली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, 530 किमी की रेंज और मिनटों में होगी चार्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : BYD eMAX7 Price and Features चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम) ने व्हीकल पोर्टफोलियो को बड़ा विस्तार देते हुए नई फैमिली इलेक्ट्रिक कार BYD eMAX7 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है।

आकर्षक लुक, दमदार बैटरी पैक और एडवांस फीचर्स से लैस इस एमपीवी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बता दें कि, BYD eMAX7 को कंपनी ने दो अलग-अलग सिटिंग लेआउट यानी 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया है। इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक किसी पारंपरिक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) जैसा ही है। इसके फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप्स के साथ LED हेडलाइट और बोनट पर क्रीज लाइंस दी गई हैं।

वेरिएंट्स और कीमत (BYD eMAX7 Price and Features)

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को दो अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया है। जिनकी कीमत सिटिंग ले-आउट के अनुसार एक दूसरे भिन्न हैं। इस कार को प्रीमियम और सुपीरियर वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। इस कार को कंपनी ने कुल चार कलर ऑप्शन कॉस्मोस ब्लैक, क्रिस्टल व्हाइट, हार्बर ग्रे और क्वार्टज ब्लू कलर में पेश किया है। इसमें ड्रैगन फेस डिज़ाइन के साथ क्रिस्टल डायमंड फ्लोटिंग हेडलाइट और 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।

कैसा है केबिन (BYD eMAX7 Price and Features)

इस कार के इंटीरियर को कंपनी ने अपने अन्य मॉडलों के ही तर्ज पर एडवांस फीचर्स से लैस किया है। इसमें 1.42 वर्ग मीटर एरिया का पैनोरमिक सनरूफ दिया है जोकि केबिन के भीतर से ही खुले आसमान का नज़ारा देने के लिए काफी है। इसके 6-सीटर कॉन्फिगरेशन में कंपनी ने कैप्टन सीट्स दिए हैं जबकि 7-सीटर वेरिएंट में कैप्टन सीट के साथ बीच में बेंच सीट का विकल्प दिया है जो कि सेंटर में हैंडरेस्ट और कप होल्डर फीचर के साथ आता है।

पावरट्रेन और रेंज (BYD eMAX7 Price and Features)

BYD eMAX7 में कंपनी ने 71.7 kWh की क्षमता का दमदार बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में इस कार को 530 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 94 बीएचपी की पावर और 180 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि ये कार ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कि किसी भी दूसरी इलेक्ट्रिक कार की तुलना में काफी सुरक्षित है। इस बैटरी ने सफलतापूर्वक नेल पेंट्रेशन टेस्ट पास किया है।

चार्ज में समय नहीं (BYD eMAX7 Price and Features)

बीवाईडी का कहना है कि नेल पेंट्रेशन टेस्ट (Nail Penetration Test) बैटरी की सेफ्टी जांच करने के क्षेत्र में माउंट एवरेस्ट जैसा है। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा। बीवाईडी की मानें तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से महज 37 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार का पिक-अप भी बेहद शानदार है। साइज में बड़ी होने के बाइवजूद ये कार महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

मिलते हैं ये फीचर्स (BYD eMAX7 Price and Features)

BYD eMAX7 में कंपनी ने 12.8 इंच (32.5 सेमी) का रोटेबल इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार-प्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एडवांस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडवांस गियर-शिफ्टिंग नॉब सिस्टम, पीछे के यात्रियों के लिए रियर AC वेंट्स (रूफ पर जगह दी गई है), NFC कार्ड की, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जबरदस्त है सेफ्टी (BYD eMAX7 Price and Features)

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है। इसमें 6 एयरबैग, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS लेवल-2), स्पीड लिमिट अलर्ट, रियर सेंसिंग वाइपर्स, रियर कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल डायनमिक कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल (HHC), ब्रेक डिस्क वाइपिंग सिस्टम (BDW) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड, डोर ओपनिंग वॉर्निंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles