Friday, February 21, 2025

BYD Sealion 7 SUV बाजार में आ गई धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी, सिंगल चार्ज में 567KM रेंज और 11 एयरबैग की सेफ्टी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : BYD Sealion 7 SUV launched in the market चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर ‘BYD Sealion 7’ को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। बीते ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेश किया था और उसी वक्त इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू की गई थी।

एग्रेसिव बनाने की कोशिश (BYD Sealion 7 SUV)

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 48.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। BYD का दावा है कि प्रीमियम वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार 6.7 सेकंड में पकड़ लेता है, जबकि परफॉरमेंस वर्जन 4.5 सेकंड में। हालांकि फ्रंट और रियर बंपर को एक एसयूवी के तौर पर थोड़ा एग्रेसिव बनाने की कोशिश जरूर की गई है।

बुक हो गईं 1000 कारें (BYD Sealion 7 SUV)

नई ‘BYD Sealion 7’ के कीमतों के ऐलान के साथ ही कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि इस एसयूवी के तकरीबन 1,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। इसकी डिलीवरी आगामी 7 मार्च से शुरू की जाएगी। 17 फरवरी तक इस एसयूवी को बुक करने वाले ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। इन ग्राहकों को 7 साल या 1.50 लाख किमी (जो भी पहले आए) की वारंटी मिलेगी। इसके अलावा 7kW का AC चार्जर फ्री दिया जाएगा।

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम) (BYD Sealion 7 SUV)

प्रीमियम 48.9 लाख रुपये

परफॉर्मेंस 54.9 लाख रुपये

लुक और डिज़ाइन (BYD Sealion 7 SUV)

देखने में यह साफ है कि ये कूपे-स्टाइल एसयूवी डिज़ाइन के मामले में काफी कुछ सेडान कर SEAL से शेयर करती है। इसमें वैसा ही हेडलैंप और कनेक्टेड टेललैंप दिया गया है। इसकी लंबाई 4.8 मीटर है और इसमें 2930 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। प्रीमियम ट्रिम 19-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आता है, जबकि परफॉरमेंस वेरिएंट में 20-इंच यूनिट दिया गया है। कंपनी ने कुल चार रंगों में पेश किया है जिसमें कॉस्मोस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे, ऑरोरा व्हाइट और शार्क ग्रे कलर है।

कार का केबिन (BYD Sealion 7 SUV)

कार के केबिन में 15.6 इंच का बड़ा रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जोकि BYD अल्य मॉडलों में भी दिया जाता रहा है। अन्य फीचर्स में फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनशेड के साथ पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। व्हीकल-टू-लोड (V2L) तकनीक की मदद से आप अपनी कार के बैटरी पैक के माध्यम से बाहरी उपकरणों जैसा लैपटॉप इत्यादि को पावर दे सकते हैं।

प्रीमियम और परफॉर्मेंस (BYD Sealion 7 SUV)

Sealion 7 को कंपनी प्रीमियम और परफॉरमेंस सहित दो वेरिएंट में पेश कर रही है। दोनों में एक ही 82.5kWh की क्षमता का LFP ब्लेड बैटरी पैक दिया गया है। प्रीमियम वेरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जो 313hp और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि परफॉरमेंस वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो 530hp की पावर और 690Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

बैटरी पैक और रेंज (BYD Sealion 7 SUV)

82.5kWh की क्षमता के ब्लेड बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रीमियम वर्जन सिंगल चार्ज में 567 किमी और परफॉरमेंस वर्जन 542 किमी (MIDC के अनुसार) की दूरी तय कर सकता है। इसमें 580 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। पीछे की सीटों को फोल्ड कर के इसके बूट को 1,789 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। फ्रंक के तौर पर 58 लीटर का एक और स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

कार के सेफ्टी फीचर्स (BYD Sealion 7 SUV)

इसमें 11 एयरबैग और ADAS सुइट भी मिलता है। जिससे ये कार सेफ्टी के मामले में भी काफी बेहतर साबित होती है। इसमें 11 एयरबैग और ADAS सुइट भी मिलता है। जिससे ये कार सेफ्टी के मामले में भी काफी बेहतर साबित होती है। BYD SEALION 7 के साथ 7kW का चार्जर दिया जा रहा है। BYD का कहना है कि ये लो वोल्टेज बैटरी पारंपरिक लो वोल्टेज बैटरी की तुलना में 6 गुना हल्की है और इसकी लाइफ 15 साल है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles