Khabarwala 24 News New Delhi : Cab Safety Alert आजकल लोग एसी के वजह या किसी भी और कारण से कैब में सफर करना पसंद करते हैं। कैब से सफर करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन कुछ बातों को नजरअंदाज करना आप पर भारी पड़ सकता है। कई बार कैब तो सही आती है लेकिन ड्राइवर कोई और होता है। ऐसे में आपको कैब में नहीं बैठना चाहिए। कैब में बैठने से पहले कुछ चीजें चेक करना बेहद जरूरी है।
Cab Safety Alert फिर चाहे आप कोई भी कैब बुक करें। जब भी कैब आती है तो कैब का नंबर वेरिफाई करें। अगर आपके पास आए नंबर से अलग कोई अलग कार आई है तो उस कैब में बैठने की गलती न करें। उस कैब को कैंसिल करके तुरंत दूसरी कैब बुक करें।
कैब के ड्राइवर पर खास नजर (Cab Safety Alert)
जब भी आप कैब बुक करते हैं तो उसमें ड्राइवर की फोटो, कार का नंबर और बाकी डिटेल्स भी शो होती हैं। कैब का नंबर चेक करने के बाद कैब के ड्राइवर पर भी नजर रखें। अगर ड्राइवर की प्रोफाइल फोटो से ड्राइवर मैच नहीं कर रहा है तो उस कैब में जाने की गलती ना करें। इसमें आपके साथ दुर्घटना हो सकती है और ये आपके लिये खतरनाक हो सकता है।
कैब में चाइल्ड लॉक है या नहीं (Cab Safety Alert)
1 जुलाई 2019 से मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे ने कमर्शियल गाड़ियों में पीछे के दरवाजों में चाइल्ड लॉक को बैन कर दिया था। अगर आपकी कैब में रियर डोर में चाइल्ड लॉक लगा है तो सतर्क हो जाएं। कैब में चाइल्ड लॉक लगने के वजह से आप मुसबीत के समय में आसानी से दरवाजे नहीं खोल पाते हैं और कैब में ही फंस सकते हैं इसलिए चाइल्ड लॉक पर भी ध्यान दें।
लोकेशन शेयर करना न भूलें (Cab Safety Alert)
अगर कैब में ऊपर बताई गई सभी चीजें ठीक हैं और आप कैब में बैठ गए हैं तो सबसे पहला काम जो आपको करना चाहिए- किसी भी लोकेशन शेयरिंग ऐप से अपने किसी दोस्त या फैमिली मेंबर को कैब की डिटेल्स और लोकेशन जरूर शेयर करें। इससे अगर आप किसी मुसीबत में फंसते भी जाते हैं तो आपको ढूंढने में आसानी होगी, पुलिस और परिवार वाले आप तक पहुंच सकेंगे।