Cm Yogi Khabarwala 24 News Lucknow: प्रदेश सरकार की आज मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए बोर्ड गठन व जमीन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इससे संबंधित औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही धान खरीद नीति को मंजूर कराया जा सकता है। आवास विकास विभाग की भवन विकास उपविधि में संशोधन का प्रस्ताव पास कराया जाएगा। इसके साथ ही विधानसभा के विशेष सत्र के संबंध में भी निर्णय हो सकता है।
औद्योगिक विकास विभाग की औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2023 में संशोधन कर निवेशकों को और राहत दिलाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, ऊर्जा समेत कई अन्य विभागों के प्रस्ताव पास कराया जाएगा। कैबिनेट की बैठक लोक भवन में सुबह 11 बजे होगी। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक पिछले महीने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई थी। कैबिनेट मीटिंग में आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर कुल 25 प्रस्ताव रखे गए थे जिनमें से 23 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। इन 23 फैसलों का सीधा लाभ शहरी जनता ग्रामीणों और किसानों और छात्रों को होने वाला है।
निशुल्क स्मार्ट फोन खरीदने का प्रस्ताव
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश के 25 लाख युवाओं को जल्द निशुल्क स्मार्ट फोन दिया जाएगा। कैबिनेट ने 3600 करोड़ रुपये के मद से फोन खरीदने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
बिजली का उत्पादन बढ़ेगा
प्रदेशवासियों को बिजली संकट से राहत प्रदान करने के लिए अगले वर्ष जून तक राज्य में 5280 मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ जाएगा। इसमें से नवंबर तक 1980 मेगावाट की तापीय परियोजनाओं से उत्पादन शुरू हो जाने से दिवाली में भी भरपूर बिजली की उपलब्धता रहेगी।
Sardhana road jangethi meerut 250341