Khabarwala 24 News Garhmukhteshwar (Hapur): (अमजद खान) Awareness Rally गढ़मुक्तेश्वर में स्थित महेंद्र डिग्री कालेज और डीएम पब्लिक स्कूल में आज यानि 13 दिसंबर को 38 बटालियन एनसीसी हापुड़ के कैडेट्स ने विशेष अभियान के तहत रैली निकालकर मोटे अनाज उपयोग की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए जागरूक किया।
मोटे अनाज के बारे में जानकारी (Awareness Rally )
रैली का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल मंजू चौधरी ने कैडेट्स को मोटे अनाज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मोटे अनाज का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए क्योंकि मोटा अनाज अत्यधिक पोषण युक्त होने के साथ ही प्रोटीन और फाइबर भी प्रचुर मात्रा में होता हैं जिसके चलते हमारा शरीर गेहूं इत्यादि की तुलना मे अधिक स्वस्थ रहता है। जागरूकता रैली के दौरान सभी लोगों को मोटे अनाज का सेवन करने और इसको बढ़ावा देने का आह्वान भी किया।
मिलेट्स का उपयोग करने हेतु जागरूक किया (Awareness Rally )
रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने कहा कि दुनिया भर में मोटे अनाज को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनता को मिलेट्स का उपयोग करने हेतु जागरूक करना है।
यह रहे मौजूद (Awareness Rally )
रैली के दौरान कॉलेज के कैडेट्स के साथ केयरटेकर अमित चन्द्र, जीविका चौहान तथा नायब सूबेदार कावलियन और हवलदार महिपाल सिंह मौजूद रहे