खबरwala24 न्यूज हापुड़: मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल व मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस कार्यालय में बने नवनिर्मित आगंतुक कक्ष, पुलिस कैफे व अन्य कार्यालयों का फीता काटकर उद्घाटन किया। कैफे, आंगतुक कक्ष व अन्य कार्यालयों के खुलने से यहां आने वाले फरियादियों और पुलिसकर्मियों को काफी लाभ मिलेगा।
सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस कैफे और अन्य कार्यालयों का फीता काटकर उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जन सूचना/अपील सैल, वी.आई.पी सैल, नारकोटिक्स सैल तथा पासपोर्ट सैल आदि के कार्यालयों का भी उद्घाटन किया गया। सैल का उद्घाटन होने से पुलिस कर्मियों के साथ साथ यहां आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।
कैफे में मिलेगा गर्म समोसा और इडली डोसा
पुलिस कार्यालय में बने कैफे में गर्म समोसा और इडली-डोसा भी खाने को मिलेगा। पुलिसकर्मियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए करीब दस लाख रुपये की लागत से पुलिस कार्यालय में कैफे बनाया गया है। कैंटीन में सभी प्रकार के व्यंजनों का स्वाद किफायती दरों पर लिया जा सकेगा। वर्ष 2011 में हापुड़ को जिला बनाया गया था। वर्ष 2018 में आनंद विहार कालोनी में नवनिर्मित पुलिस कार्यालय की स्थापना हुई थी। यह क्षेत्र आज भी पूरी तरह आबाद नहीं हो सका है। पुलिस आफिस में तैनात कर्मचारियों से लेकर फरियादियों के खान-पान के लिए आसपास कोई प्रतिष्ठान भी नहीं है। इसके लिए उन्हें पुलिस कार्यालय से शहर के अंदर आना पड़ता है। अब इस समस्या का समाधान हो गया है।
200 से 300 फरियादी प्रतिदिन पहुंचते है पुलिस आफिस
जिले के कौने-कौने से न्याय की आस में प्रतिदिन 200 से 300 फरियादी पुलिस कार्यालय में आते हैं। अपने दुख-दर्द को वह अफसरों के सामने बयां करते हुए इंसाफ की गुहार लगाते है। अफसरों से मिलने के लिए उन्हें कभी कभी काफी देर तक भी इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें खान-पान की समस्या से काफी दिक्कत होती थी। अब कैंटीन चालू होने के बाद भूख-प्यास आसानी से मिटा सकेंगे।
आगंतुक कक्ष बनने से मिलेगी राहत
पुलिस कार्यालय में आगंतुक कक्ष बनने से यहां आने वाले सैकड़ों फरियादों को राहत मिलेगी। उनके बैठने आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है। पुलिस कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।