Khabarwala 24 News New Delhi : Cancer Detecting Test आए दिन दुनिया के सामने अक्सर नई-नई रिसर्च आती रहती हैं। कुछ रिसर्च के परिणाम भी चमत्कारी होते हैं। मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है। ऐसी ही एक नई रिसर्च के मुताबिक, सांस लेने वाले एक टेस्ट से 3 प्रकार के कैंसर का पता चल सकता है। साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के सचिव ने बताया कि यह टेस्ट काफी असरदार और किफायती होगा।
इस टेस्ट के जरिए तीन प्रकार के कैंसर की जांच हो सकती है- लिवर, पैंक्रियाटिक और एसोफैगल कैंसर। इसके परिणामस्वरूप लोगों की जान बचाई जा सकती है। फिलहाल इस टेस्ट को लेकर ट्रायल चलाए जा रहे हैं, अगर ट्रायल सफल रहे, तो हेल्थ सेक्टर को इसका फायदा मिलेगा। इस नई टेस्टिंग तकनीक में AI द्वारा लंग कैंसर की जांच को भी शामिल किया गया है।
क्या है यह टेस्ट? (Cancer Detecting Test)
एक्सपर्ट के मुताबिक, यह टेस्ट बेहद कारगर है। इस टेस्ट में मरीजों को एक खास बैग के अंदर फूंकने को कहा जाता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे पुलिस वाले शराब की जांच करते हैं।
डॉक्टरों ने इस टेस्ट को सस्ता और इसके साथ-साथ शरीर पर कम आक्रामक बताया है। इस टेस्ट को काफी रोमांचक टेक्नीक बताया गया है। इसे कैंसर की जांच में नई सफलता के तौर पर लिया जा रहा है। इस टेस्ट में रोगी की सांसों में मौजूद गुण-अवगुण की जांच की जाएगी।
1. कितना घातक है लिवर कैंसर? (Cancer Detecting Test)
लिवर कैंसर एक गंभीर कैंसर का प्रकार है, इससे जान भी जा सकती है। लिवर कैंसर भी कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से प्राथमिक लिवर कैंसर सबसे आम है। यह आपके लिवर की कोशिकाओं में शुरू होता है और फिर शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है।
लिवर कैंसर के शुरुआती संकेत ऐसे हैं (Cancer Detecting Test)
पेशाब का रंग गहरा होना
मल का रंग हल्का होना
जी मिचलाना और उल्टी होना
पेट में दर्द और सूजन होना
खून की उल्टी आना
2. पैंक्रियाटिक कैंसर क्या है? (Cancer Detecting Test)
पैंक्रियाटिक कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो अग्नाशय में शुरू होता है। पैनक्रियास एक ग्रंथि है जो भोजन को पचाने में मदद करती है और खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करती है।
पैंक्रियास कैंसर के कुछ कारण ये हैं (Cancer Detecting Test)
धूम्रपान करना
मोटापा होना
शराब का ज्यादा सेवन करना
जेनेटिक डिसॉर्डर होना
पैनक्रियास में सूजन होना
पैनक्रियास में सिस्ट होना
3. एसोफैगल कैंसर के लक्षण कैसे होते हैं? (Cancer Detecting Test)
एसोफैगल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो खाने की नली में शुरू होता है, जो भोजन को मुंह से पेट तक ले जाने का काम करती है। यह कैंसर एसोफेगस की अंदरूनी परत में शुरू होता है और फिर अन्य भागों में फैल सकता है। इस प्रकार के कैंसर से निदान काफी समय बाद मिलता है।
इस कैंसर के कुछ शुरुआती संकेत हैं (Cancer Detecting Test)
निगलने में परेशानी होना
खाने के दौरान दर्द होना
वजन कम होना
थकान महसूस होना
पेट में दर्द होना
जी मिचलाना और उल्टी होना