Khabarwala 24 News New Delhi : Car Air Purifier दिल्ली- एनसीआर में आप प्रदूषण से तो वाकिफ होंगे ही। ऐसे में घरों में, ऑफिस में एयर प्यूरीफायर देखने को मिल रहा है ताकि साफ हवा में सांस लिया जा सके। लेकिन जब बाहर जाते हैं तब क्या?
ये हवा कब साफ होगी इसका तो कोई अंदाजा नहीं लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनमें इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर लगा हुआ आता है। इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली कार डेली काम के सिलसिले में बाहर जाने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगी। सबसे अच्छी बात ये है कि इन सभी कार की कीमत 15 लाख रुपये से कम है। सफर में प्रदूषण से बचने के लिए ये कार अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
हुंडई i20 (Car Air Purifier)
हुंडई i20 में आपको इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर के बजाय अंदर मल्टी-फंक्शन इलेक्ट्रिक प्यूरीफायर मिलता है। ये प्यूरीफायर हवा को फिल्टर कर देता है। हुंडई i20 की कीमत का बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये है।
हुंडई क्रेटा (Car Air Purifier)
नई-जेनरेशन की हुंडई क्रेटा में आपको इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर देखने को मिलता है। इसमें जो एयर प्यूरीफायर दिया गया है उसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। अगर हम हुंडई क्रेटा की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये है।
किआ सेल्टोस (Car Air Purifier)
किआ सेल्टोस एसयूवी इस सेगमेंट की पहली कार थी जिसमें इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर की सुविधा दी गई थी। किआ की एक्स-शोरूम कीमत 10,89,900 रुपये है।
किआ कैरेंस (Car Air Purifier)
किआ कैरेंस MPV ने लॉन्च के बाद से अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। न्यू जेनरेशन MPV कई फीचर्स के साथ आती है, जिसकी वजह से इसकी बिक्री में भी ग्रोथ देखने को मिल रही है। किया में आपको डेडिकेटेड एयर प्यूरीफायर की सुविधा मिलती है जो कि इन दिनों सड़क पर चल रही हर कार की जरूरत बन गई है। किआ कैरेंस की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये है।