खबरवाला न्यूज पिलखुवा : पेट्रोलिम कंपनी का अपने को अधिकारी बताते हुए कार सवार एक महिला सहित तीन लोग सिलेंडर डिलीवेरी बाय से 25 हजार 220 रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम चार बजे की वारदात है। गांव खैरपुर खैराबाद का रहने वाला कमल कुमार भारत गैस एजेंसी पर सिलेंडर डिलीवेरी बाय है। रोजाना की तरह बुधवार को भी सिलेंडर घर-घर पहुंचाने के बाद एजेंसी के गांव मीरापुर रोड स्थित गोदाम पर पहुंचा और खाली सिलेंडर गोदाम में जमा कर दिए। इसके बाद नकदी जमा करने के लिए वह रामनगर कालाेनी में स्थित एजेंसी पर जा रहा था।
बताया गया कि जैसे ही वह गोदाम से बाहर निकला, तभी एक कार में एक महिला समेत तीन लोग सवार होकर आए। कार सवारों ने अपने को पेट्रोलियम कंपनी का अधिकारी बताया और डिलीवेरी बाय से उसका आधार कार्ड मांगा। जिस पर डिलीवेरी बाय ने आधार कार्ड नहीं होने की बात कहीं। कार सवारों ने उसे गुमराह कर दिया और जेब में रखे 25 हजार 220 रुपये ले लिए। पीड़ित ने एजेंसी पर पहुंचकर प्रबंधक को घटना की सूचना दी। इसके बाद पीड़ित अन्य डिलीवेरी बाय के साथ थाने में पहुंचा।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मामला टप्पेबाजी से जुड़ा लग रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।