Thursday, July 25, 2024

Car Seat Belt Button ड्राइव करते वक्त सेफ्टी के लिए जरूरी कार की सीट बेल्ट पर होता है एक काला बटन, बहुत कम लोग जानते हैं इसका काम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Car Seat Belt Button ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी जाती है। यह सेफ्टी के लिए जरूरी होता है और हादसे के समय ये जान बचा सकता है। ऐसी ही एक चीज है कार के सीट बेल्ट में दिया गया काले रंग का बटन। सीट बेल्ट की तरह ही ये भी बहुत काम का होता है। हालांकि, कार के जुड़ी कई ऐसी छोटी-छोटी चीजें होती हैं, जिनके बारे में खुद कार चलने वालों को पता नहीं होता और हमारा दावा है कि बहुत से लोगों को इसके उपयोग के बारे में पता नहीं होगा।

यूं तो इसका जो काम है, वो बेहद आसान है, और उसके बारे में कोई भी आसानी से समझ सकता है पर बहुत कम ही लोग इसके बारे में कभी ध्यान देते होंगे और इसके उपयोग के बारे में सोचते होंगे। दरअसल, ये बटन सीट बेल्ट पर लगे बकल को पीछे जाने से रोकता है…

सीट बेल्ट पर बटन का क्या काम (Car Seat Belt Button)

सीट बेल्ट पर एक बकल लगा होता है. जब सीट पर बैठने वाला व्यक्ति, बगल में लगी सीट बेल्ट को अपनी ओर खींचता है तो बकल को साइड में बने खांचे के अंदर डाल देता है, जहां वो फंस जाता है पर जब बकल निकाला जाता है तो वो ढीला होता है और बेल्ट पर खिसकते हुए नीचे की ओर जा सकता है।

बांधने वाले को असुविधा नहीं होती (Car Seat Belt Button)

उसे बार-बार ऊपर करने में असुविधा ना हो। इस वजह से सीट बेल्ट पर ये छोटा सा बटन बना दिया जाता है। ये दबता नहीं है पर इससे बकल पीछे जाने से रुक जाता है और आगे की ओर ही टिका रहता है। वो पीछे नहीं जाता, जिससे बांधने वाले को असुविधा नहीं होती है। इस तरह बकल को आगे रखा जा सकता है।

डैशबोर्ड पर ये साइन भी काम का (Car Seat Belt Button)

अब जब बात कार की ही हो रही है तो फिर आपको कार के डैशबोर्ड पर बने एक साइन के बारे में भी जान लेना चाहिए जो बड़े काम का होता है। इस साइन में पेट्रोल की टंकी बनी होती है और एक एरो बना रहता है। ये एरो बताता है कि कार में पेट्रोल की टंकी किस दिशा में है। ऐसे में पेट्रोल भरवाने के लिए सहूलियत होती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!