Khabarwala 24 News New Delhi : Car Tips अगर आप भी सर्दियों में कार में हीटर का उपयोग करते हैं, तो दो तरह से सुरक्षित सफर कर सकते हैं। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कार में हीटर चलाने के साथ ही हल्का शीशा भी खोलें। ऐसा करने से विषैली गैस बाहर निकल जाएंगी। वहीं दूसरी ओर कार में री-सर्कुलेशन के बटन का उपयोग न करें। इस तरह से भी कार में लगातार बाहर से ताजी हवा अंदर केबिन में आएगी और केबिन की खराब हवा बाहर निकल जाएगी। काफी कम लोग ही इस बात को जानते हैं हीटर को सही तरह से कैसे उपयोग किया जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग कुछ लापरवाही कर देते हैं, जिससे जान पर खतरा बढ़ जाता है।
हीटर का होता है उपयोग (Car Tips)
सर्दियों के मौसम में कार से सफर के दौरान लोग केबिन को गर्म रखने के लिए हीटर का उपयोग करते हैं, लेकिन कुछ लापरवाहियों के कारण हीटर का उपयोग करना सेहत और जान पर भारी पड़ जाता है। हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जिनके कारण कार में हीटर का उपयोग करना समस्या बढ़ा सकता है।
न करें इस बटन का उपयोग (Car Tips)
सर्दियों के समय हीटर का उपयोग किया जाता है। तब कभी भी एयर सर्कुलेशन के बटन का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस बटन के उपयोग से कार के केबिन की हवा अंदर ही रहती है और बाहर से ताजी हवा अंदर नहीं आती। कुछ समय बाद केबिन के अंदर की गर्म हवा विषैली होने लगती है जो शरीर पर बुरा असर करती है।
केबिन बन सकता गैस चैंबर (Car Tips)
सर्दियों के समय जब हीटर का उपयोग किया जाता है, तब लापरवाही के कारण कार का केबिन गैस चैंबर बन सकता है। कार को स्टार्ट किया जाता है जिसके बाद कई तरह की विषैली गैस निकलती हैं। हीटर का उपयोग करने पर कई बार यह गैस केबिन में आ जाती हैं। लगातार ऐसे वातावरण में रहने के कारण दम भी घुट सकता है।