Friday, February 7, 2025

Cars and Bikes Discontinued भारतीय बाजार से हटेे Hero से लेकर Mahindra और Jaguar तक बाइक और कार, 2024 में कहा अलविदा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Cars and Bikes Discontinued भारतीय ऑटो बाजार में 2024 में कई नई बाइक्स और कारों ने एंट्री की। वहीं कुछ पुराने मॉडल्स को अलविदा भी कहना पड़ा। इस साल ऑटो कंपनियों ने कार और बाइक के कुछ मॉडल्स को भारतीय बाजार से हटा लिया है। इनमें कुछ इलेक्ट्रिक कार (EVs) भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि 2024 में इंडियन मार्केट में कौन-कौन सी बाइक्स और कारों की बिक्री बंद हो गई।

2024 में अलविदा कहने वाली बाइक्स (Cars and Bikes Discontinued)

1. Honda X-Blade (Cars and Bikes Discontinued)

होंडा ने 2024 में अपनी 160cc की स्पोर्टी बाइक X-Blade को भारतीय बाजार से हटा लिया। इस बाइक में 163cc का इंजन था, जो 13.5 bhp पावर और 14.7 Nm टॉर्क देता था। यह बाइक पूरी तरह से स्टाइलिश और स्पोर्टी थी, लेकिन इसकी बिक्री उम्मीदों के अनुसार नहीं रही।

2. Hero Xtreme 200S 4V (Cars and Bikes Discontinued)

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Xtreme 200S 4V को 2024 में बंद कर दिया। यह बाइक एक पूरी फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक थी, जिसमें एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर थी, जो 18.9 bhp पीक पावर और 17.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। हालांकि, इसकी बिक्री में गिरावट आने के कारण इसे बाजार से हटा लिया गया।

3. Hero Xpulse 200T (Cars and Bikes Discontinued)

हीरो एक्सपल्स 200T, जो एक्सपल्स 200 का रोड-फोकस्ड वर्जन था, को भी 2024 में बंद कर दिया गया। इसमें वही 199.5cc का इंजन था, जो Xpulse 200 में था, लेकिन इसे सड़क की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया था।

4. Hero Passion Xtec (Cars and Bikes Discontinued)

हीरो ने कम्यूटर बाइक Passion Xtec को 2024 में बाजार से हटा लिया। यह बाइक 113.2cc के इंजन के साथ आती थी, जो 9 bhp पावर और 9.79 Nm टॉर्क पैदा करता था। कम सेल्स होने की वजह से हीरो मोटोकॉर्प को इसकी बिक्री बंद करनी पड़ी।

2024 में इन कारों ने ली विदा (Cars and Bikes Discontinued)

1. Mahindra Marazzo (Cars and Bikes Discontinued)

महिंद्रा मराजो को जुलाई 2024 में भारतीय बाजार से हटा लिया गया। इस MPV को शार्क के डिजाइन से इंस्पायर्ड था, लेकिन यह भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं रही। मराजो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन था, जो 121 bhp पीक पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता था।

2. Hyundai Kona Electric (Cars and Bikes Discontinued)

हुंडई ने पहली इलेक्ट्रिक कार कोना इलेक्ट्रिक की जून 2024 में बिक्री बंद कर दी थी। इसमें 39.2 kWh बैटरी पैक था, जो 452 किमी की रेंज देता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कार बाजार में नए और सस्ते मॉडल्स आने से कोना इलेक्ट्रिक की डिमांड कम होती गई और कंपनी ने इसे बंद कर दिया।

3. Jaguar I-Pace (Cars and Bikes Discontinued)

जगुआर I-Pace भारत में पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों में से एक थी। ये भी 2024 में बंद हो गई। इसमें 90 kWh बैटरी पैक था, जो 394 bhp पीक पावर और 695 Nm टॉर्क जेनरेट था। यह कार 470 किमी तक की रेंज देती थी। इसके अलावा ये कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 4.8 सेकेंड में पूरी करती थी।

4. Mini Cooper SE (Cars and Bikes Discontinued)

मिनी कूपर SE भारत में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार थी. 2024 में इसे भारतीय बाजार से हटा लिया। इसमें 32.6 kWh बैटरी पैक था, जो 181 bhp पावर और 270 Nm टॉर्क देता था। यह कार 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ती थी, लेकिन बढ़ते कंपटीशन और बिक्री में कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles