खबरवाला 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर : कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर स्थित टोल प्लाजा पर बस चालक के साथ हुई मारपीट के मामले में टाेल अधिकारी सहित 15 से 20 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा के पानीपत स्थित हरिनगर निवासी सूरज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह पानीपत से अपनी बस लेकर यात्रियों के साथ गढ़ गंगा नेपाल से होते हुए गंगा सागर की यात्रा के लिए 6 जनवरी को चला था। जैसे ही वह शुक्रवार को अपनी बस लेकर गढ़मुक्तेश्वर के टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वहां पर जाम लगा हुआ था। इस पर उसने फास्टटैग कटने के बाद टोलकर्मियों से इसकी शिकायत की तो उसके साथ गाली गलौच करते हुए गाड़ी से उतार लिया और 15 से बीस लोगों ने लाठी, बेल्ट, डंडों से मारपीट शुरू कर दी।
रिपोर्ट में बताया गया कि तभी वहां उनका कोई अधिकारी आया जो उसे राठौर सर कह रहे थे। सबने मिलकर उसके सिर में किसी नोकली चीज से चोट मारकर घायल कर दिया। उसके साथी जो बीच बचाव कराने के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर टोल अधिकारी राठौर को नामजद करते हुए 15 से 20 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।