Wednesday, July 3, 2024

Cash Withdrawal Service आ गए वर्चुअल एटीएम, अब एटीएम जाने की कोई जरूरत नहीं, एक ओटीपी से मिल जाएगा कैश

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Cash Withdrawal Service अगर किसी को कैश चाहिए होता है तो उन्हें एटीएम की ही तलाश रहती है। फिलहाल बैंकों की ब्रांच में बहुत कम लोग कैश के लिए जाते हैं। हालांकि, यूपीआई की सफलता ने कैश की जरूरत को बहुत कम कर दिया है। मगर, अब एटीएम का भी विकल्प वर्चुअल एटीएम के रूप में आ गया है। इसके बाद आपको एटीएम की तलाश में भी नहीं निकलना होगा। आप सिर्फ एक ओटीपी की मदद से किसी भी नजदीकी दुकान से पैसा निकाल सकेंगे। आपको सिर्फ स्मार्टफोन, मोबाइल बैंकिंग एप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। आइए इन वर्चुअल एटीएम के बारे में सब कुछ जान लेते हैं।

एटीएम, कार्ड या पिन की नहीं होगी आवश्यकता (Cash Withdrawal Service)

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनटेक कंपनी पेमार्ट इंडिया (Paymart India) इस वर्चुअल एटीएम (Virtual ATM) के आईडिया के साथ आई है। चंडीगढ़ स्थित कंपनी इसे कार्डलेस और हार्डवेयर लेस कैश विथड्राल सर्विस कहती है। वर्चुअल एटीएम के लिए आपको किसी एटीएम जाने की जरूरत नहीं और न ही कार्ड रखने एवं पिन की आवश्यकता पड़ेगी।

छोटे अमाउंट निकालने में कारगर साबित होंगे (Cash Withdrawal Service)

कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ अमित नारंग ने वर्चुअल एटीएम के इस्तेमाल के बारे जानकारी देते हुए बताया कि वर्चुअल एटीएम छोटे अमाउंट को निकालने में कारगर साबित होंगे। आपको अपने मोबाइल बैंकिंग एप से पैसा निकालने की एक रिक्वेस्ट देनी होगी। इसके लिए आपका फोन नंबर बैंक से जुड़ा होना चाहिए। इस ओटीपी को आपको पेमार्ट के साथ रजिस्टर दुकान पर दिखाना होगा। ओटीपी को चेक करके दुकानदार आपको कैश दे देगा।

कस्टमर से कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा (Cash Withdrawal Service)

आपके मोबाइल बैंकिंग एप पर पेमार्ट के साथ जुड़े दुकानदारों की लिस्ट दिखाई देगी। इसके साथ ही उनके नाम, लोकेशन और फोन नंबर भी दिखाई देंगे। पैसा निकलने के लिए डेबिट कार्ड, एटीएम मशीन या यूपीआई की कोई जरूरत नहीं होगी। इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर से कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। फिलहाल पैसा निकालने की कोई लिमिट भी नहीं है। यह सर्विस दूरदराज के इलाकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

कई बैंकों से टाई अप, अब लागू करने की तैयारी (Cash Withdrawal Service)

इस सेवा को आईडीबीआई बैंक के साथ 6 महीने तक सफलता से चलाया गया है। फिनटेक फर्म ने इंडियन बैंक, जम्मू एवं कश्मीर बैंक और करुर वैश्य बैंक से भी टाई अप किया है। फिलहाल यह सेवा चंडीगढ़, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और मुंबई में उपलब्ध है। मार्च से इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। साथ ही सीएससी ईगवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ वर्चुअल एटीएम को 5 लाख जगहों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!