Khabarwala24News Hapur: CBSE बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा में नगर के मेरठ रोड पर स्थित मधुबन कालोनी निवासी गुन चौधरी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल दीवान पब्लिक स्कूल और कालोनी की नाम रोशन किया।
गुन चौधरी मधुबन कालोनी की निवासी हैं। उनके पिता सचिन चौधरी रोट्ररी क्लब हापुड़ के अध्यक्ष हैं। जबकि उनकी माता सुची चौधरी हैं। गुन के दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किए जाने पर अभिभावकों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी हर्ष व्यक्त किया है। कालोनी के लोगों ने गुन चौधरी को बधाई देते ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। रोट्ररी क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों और गणमान्य लोगों ने भी गुन चौधरी के पिता सचिन चौधरी को बधाई दी है। स्कूल के प्रधानाचार्या चारू कपूर ने मिठाई खिलाकर गुन चौधरी पर अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।