Khabarwala24News Hapur CBSE RESULT: फ्रीगंज रोड स्थित मोहल्ला रघुवीर गंज निवासी उद्यमी देवेंद्र सिंह सहारा के पोते और शरणजीत सिंह के पुत्र राजदीप सिंह सहारा ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है।
राजदीप सिंह सहारा मोहल्ला रघुवीर गंज निवासी देवेंद्र सिंह सहारा के पोते हैं। राजदीप दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र है। उसने हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर परिवार का नाम रोशन किया। राजदीप की दादी कुलविंदर कौर, माता विरेंद्र कौर ने राजदीप सिंह को बधाई दी है। राजदीप सिंह सहारा ने बताया कि वह आईएएस अफसर बनना चाहता है। उसका प्रयास है कि वह अपने लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने अपनी सफलता के लिए परिजन, स्कूल के अध्यापक और प्रधानाचार्या को श्रेय दिया है।
अग्रिमा जैन ने भी किया शानदार प्रदर्शन
चंडी रोड स्थित निहाल चंद की बिल्डिंग निवासी अग्रिमा जैन ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में 97.6 अंक प्राप्त कर परिजन का नाम रोशन किया है। अग्रिमा जैन दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा है। हाईस्कूल की परीक्षा में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। छात्रा अग्रिमा के पिता विकास जैन, माता आभा जैन, चाचा अाकाश जैन व परिवार के अन्य सदस्यों ने बधाई दी है।