Khabarwala 24 News Hapur: CDO Abhishek Kumar धौलाना क्षेत्र के ग्राम कंदौला के प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने औचक निरीक्षण कर केन्द्र का हाल जाना।
यह मिली अनियमित्ता (CDO Abhishek Kumar)
केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों की संख्या से कम उपस्थिति मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई। ग्राम कंदौला में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र पर 0-3 वर्ष के कुल 205 एवं 03-06 वर्ष के कुल 96 बच्चे पंजीकृत है। गर्भवती महिलायें 48 व धात्री 53 महिलायें पंजीकृत हैं।निरीक्षण के समय बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई। बच्चों के वजन तोलने वाली मशीन भी ठीक काम नही कर रही थी। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका पर बच्चों के हस्ताक्षर भी नहीं मिले। ऑगनबाडी कार्यकत्री पर मोबाईल भी नहीं मिला। जिसके चलते पोषण ट्रेकर पर फीडिंग नही हो रही थी।निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कंदौला में सभी स्टॉफ मौजूद मिला।
यह दिए निर्देश (CDO Abhishek Kumar)
विद्यालय में कुल 64 बच्चे में से 58 बच्चे मौजूद मिले। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये कि बच्चों के अभिभावकों से समन्वय बनाते हुए बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए इस दौरान आंगनबाडी सहायिका गायत्री गैर हाजिर मिली।