Khabarwala 24 News Hapur: CDO Hapur मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत होना चाहिए।
एआरपी का रोस्टर करें तैयार (CDO Hapur)
विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूलों के शौचालय क्रियाशील रहने चाहिए और शौचालयों की साफ सफाई समय से कराई जानी चाहिए। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त विद्यालयों में एआरपी का रोस्टर तैयार करें एवं विद्यालयों में उनकी प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। खंड शिक्षा अधिकारी रोस्टर के अनुसार खुद भी सत्यापन करें कि एआरपी विद्यालय में जा रहे हैं तो नहीं।
समय से खुलें स्कूल (CDO Hapur)
उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम से प्राप्त होने वाले अनाज को खंड शिक्षा अधिकारियों से सत्यापन कराएं तथा स्टॉक रजिस्टर तैयार करते हुए उन्हें चेक करें और उसमें सत्यापन के उपरांत हस्ताक्षर करें। सभी स्कूल समय से खुलने चाहिए। साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। शिक्षा का स्तर बेहतर होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह रहे मौजूद (CDO Hapur)
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर, जिला विद्यालय निरीक्षक (प्रभारी) शैलेंद्र सिंह, डायट प्राचार्य जितेंद्र तोमर, जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला समन्वयक एमडीएम, जिला समन्वयक एमआईएस, जिला समन्वयक निर्माण,राजकीय पाॅलीटेक्निक के प्रधानाचार्य जीबी सिंह आदि शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।