Khabarwala 24 News Hapur: CDO Hapur मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा की गई । निराश्रित गोवंशों को गोशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के दिए निर्देश (CDO Hapur)
विकास भवन में आयोजित बैठक में मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा की गई । सीडीओ ने निर्देश दिए कि मनरेगा मजदूरों को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए।आंगनवाड़ी केन्दो का कायाकल्प के निर्देश दिए गए। सभी आंगनवाड़ी केंदों पर हॉट कुक्ड बनवाया जाए। एडीओ ( पंचायत) से संपर्क करके बर्तन खरीद लिए जाए। सभी केंद्रों पर वजन और लंबाई की मशीन कीर्यशील हों। बच्चो को उपस्थिति सुनिश्चित कराए। निराश्रित गोवंशों को तत्काल गोशालाओं में भेजा जाए। समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए की स्वयं सहायता समूह को अधिक से अधिक कार्य करने हेतु प्रेरित किए जाए उनको मार्किट में सहयोग प्रदान किया जाए।
यह रहे मौजूद (CDO Hapur)
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।