Khabarwala 24 News Hapur: CDO Hapur मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)अभिषेक कुमार ने मंगलवार की सुबह दस बजे विकास भवन के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 11 अधिकारी और 43 कर्मचारी नदारद मिले। सीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
सीडीओ ने जनसनुवाई के दिए निर्देश (CDO Hapur)
मंगलवार सुबह को सीडीओ अभिषेक वर्मा ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का अौचक निरीक्षण किया। इसकी जानकारी मिलते ही वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान 11 अधिकारी नदारद मिले। इसपर सीडीओ ने नाराजगी व्यवस्था करते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीओ ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सुबह दस बजे कार्यालय में मौजूद रहकर जनसुनवाई कर लोगों की समस्या का समाधान करें।
यह रहे मौजूद (CDO Hapur)
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी हापुड, जिला कार्यक्रम अधिकारी हापुड, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता हापुड, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी हापुड़, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हापुड, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम हापुड, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग हापुड़, उपायुक्त, उद्योग हापुड़, सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई हापुड, जिला युवा कल्याण अधिकारी हापुड एवं 43 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।