Khabarwala 24 News Hapur : CDO Hapur मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक वर्मा ने विकास भवन के सभागार में ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
सफाई व्यवस्था सुचारू कराएं (CDO Hapur)
मुख्य विकास अधिकरी ने सभी खंड विकास अधिकारी मनरेगा के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों का एरिया इंसपेक्शन लक्ष्य के अनुरूप प्रतिमाह सुनिश्चित करें। एक जुलाई से संचारी रोग नियन्त्रण अभियान चलाया जायेगा। इस हेतु आवश्यक है कि उससे पूर्व समस्त ग्रामों में नालो की सफाई पूर्णतः सफाई सुनिश्चित करा ली जाए। सफाईकर्मियों की ग्राम पंचायतों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराकर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये।
अमृत सरोवरों का कार्य मानसून से पहले पूर्ण करें (CDO Hapur)
ग्राम पंचायतों में कूडा कलेक्शन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। बरसात से पूर्व समस्त अमृत सरोवरों की मनरेगा से सफाई कार्य पूर्ण कराया जाय एवं जिन अमृत सरोवरों पर कार्य प्रगति पर है उनका कार्य मानसून से पूर्व पूर्ण कर लिया जाय। ग्राम में जहां पानी इक्टठा हो रहा हो उसकी प्राथमिकता पर सफाई करायी जाए। एन.आर.एल.एम के अन्तर्गत निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में समूह गठन, रिवॉलिंग फण्ड, सी.आई.एफ फण्ड एवं बैंक केडिट लिकेज के लक्ष्य को पूर्ण करने एवं जो समूह मसाले का उत्पान कर रहे हैं उनको मिड-डे-मिल एवं ऑगनबाडी केन्द्रों से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए।
यह रहे मौजूद (CDO Hapur)
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप, जिला पंचायत राज अधिकारी शिव विहारी शुक्ला, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बैठक में उपस्थित थे।